क्रिकेट की दुनिया में जब से भारत ने कदम रखा है तब से वो लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए जा रहे है। आज का समय ऐसा है कि उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में अपना दबदबा दिखाया है।
भारत की तरफ से एक से बढ़कर एक बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर देखने को मिले है जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है।
तो आज हम आपको भारत की ओर से खेली गई ऐसी 5 -पारियों के बारे में बताने जा रहे है जो इतिहास के पन्नों में दर्ज है और जिन्हें लोग आज भी देखना पसंद करते हैं।
1. राजेश चौहान (1997)
30 सितंबर 1997 में खेले गए वनडे मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से था। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 265 रन का स्कोर खड़ा किया था।
इस मैच में राजेश चौहान आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये थे और भारत को आखिरी ओवर में 8 रन की जरुरत थी। पाकिस्तान की तरफ से आखिरी ओवर करने सकलेन मुश्ताक आये थे।
राजेश ने इस मैच में 3 गेंद में एक छक्के की मदद से 8 रन जड़ते हुए भारत को 4 विकेट से जीत दिला दी। राजेश की यह पारी छोटी बहुत थी लेकिन असरदार ज्यादा थी।
2. दिनेश कार्तिक (निदहास ट्रॉफी, फाइनल, 2018)
2018 में निदहास ट्रॉफी का फाइनल भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया था। इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 166 रन का स्कोर खड़ा किया था।
फाइनल में कार्तिक नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आये थे। उन्होंने इस मैच में 8 गेंदों में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 29 रन की पारी खेली।
मैच की आखिरी गेंद पर भारत को जीतने के लिए 5 रन चाहिए थे और दिनेश कार्तिक ने सौम्य सरकार की गेंद पर छक्का जड़ते हुए टीम को 4 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी।
3. हरभजन सिंह (एशिया कप, 2010)
2010 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आये और 11 गेंद में नाबाद 15 रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 छक्के भी जड़े।
इस मैच में उनकी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से भी बहस हो गयी थी। उनकी इस छोटी सी पारी ने भारत को एक गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट से जीत दिलाई थी।
4. एम एस धोनी (त्रिकोणीय सीरीज, फाइनल 2013)
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली है।
2013 में हुई त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ धोनी ने 45(52) रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। धोनी ने छक्का लगाकर एक विकेट से रोमांचक जीत दिलाई थी।
धोनी ने अपनी इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए थे। हालांकि भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाये थे। उन्होंने 89 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 58 रन की पारी खेली थी लेकिन धोनी लाइमलाइट चुराकर ले गए थे।
5. दिनेश कार्तिक (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच, 2022)
इस लिस्ट में एक बार और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए है। भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच हाल ही में समाप्त हुई 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के मैच में कार्तिक ने अपना जलवा दिखाया था।
नागपुर में यह मैच खेला गया था। वहीं काफी बारिश हो जानें के कारण यह मैच 8-8 ओवर का हुआ था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 90 रन का स्कोर खड़ा किया था।
इस मैच में कार्तिक ने आखिरी ओवर की शुरूआती दो गेंदों में छक्का और चौका जड़ते हुए भारत को 6 विकेट से जीत दिला दी। वहीं कप्तान रोहित शर्मा 46(20)* रन बनाकर नाबाद रहे थे।
हालांकि दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक डरा खेली गयी 2 गेंदों में 10* रन की पारी काफी प्रभावशाली थी।