भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का क्रिकेट करियर भले ही ज्यादा लम्बा न रहा हो।
लेकिन उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बना ली है।
फैंस भी उनके कमेंट्री करने के अंदाज़ को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। हालाँकि छोटा क्रिकेट करियर होने की वजह से कई बार वह ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाते हैं।
हाल में सोशल मीडिया पर उन्हें एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए ‘असफल क्रिकेटर’ कहा। जिसपर चोपड़ा ने भी उस शख्स को मुंहतोड़ जवाब दिया।
सोशल मीडिया पर आकाश चोपड़ा द्वारा साझा किये गए वीडियो पर ट्रोलर ने कमेंट करते हुए लिखा, “कृपया अपना करियर भी बतायें।
यह क्या है ? आप क्रिकेट के बारे में कैसे बात कर सकते हो? जब आप खुद एक असफल क्रिकेटर हैं।”
चोपड़ा ने अपने जवाब से ट्रोलर की बोलती की बंद
I googled you…found no career in cricket or otherwise. Going by your logic, how can you talk about me?? When you a ________ person in life?
On a serious note : get a life, my friend 😇🫶🤗 Love you 😍 https://t.co/m8HsQCmmhM
— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 11, 2022
चोपड़ा ने ट्रोल करने वाले यूजर को करारा जवाब देते हुए लिखा, मैंने आपका नाम गूगल किया… आपका क्रिकेट में कोई करियर नहीं है और न ही किसी अन्य खेल में।
आप मेरे बारे में कैसे बात कर सकते हैं?? जब आप जीवन में एक ___ व्यक्ति हैं?
बात अगर चोपड़ा के क्रिकेट करियर की करें उन्होंने 10 टेस्ट मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
इस दौरान उन्होंने 23 की औसत से 423 रन बनाये हैं।
भारत की ओर से चोपड़ा को कभी भी वनडे और टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया।
हालाँकि उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए छह मुकाबले जरूर खेले हैं जिसमें चोपड़ा ने 53 रन बनाये हुए हैं।