क्रिकेट की लोकप्रियता दिन प्रति दिन तेजी से बढ़ती जा रही है। इस वजह से कॉम्पिटिशन पहले के मुकाबले काफी बढ़ गया है। ऐसे में खिलाड़ियों के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल हो गया है।
वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे है जो टीम में जगह बनाने के बावजूद अपनी जगह बचाने में नाकाम रहे है। हालांकि उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें उनके टैलेंट के अनुसार मौका नहीं मिला बल्कि जानबूझकर उन्हें बर्बाद किया गया।
1. आकाश चोपड़ा
इस लिस्ट में टॉप पर आकाश चोपड़ा अपनी जगह बनाने में सफल हो गए है। दाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जमकर रन बनाये है लेकिन उन्हें वो मौके नहीं मिल पाए जिसके वो हकदार थे।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 162 मैच खेले है और 45.35 के औसत की मदद से 10839 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक और 53 अर्धशतक देखने को मिले है।
उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 10 मैच खेलने का मौका मिल पाया जिसमें उन्होंने 437 रन अपने नाम किये है। टेस्ट क्रिकेट में आकाश के नाम 2 अर्धशतक दर्ज है।
2. यूसुफ पठान
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पर दाएं हाथ के बल्लेबाजी ऑलराउंडर अपनी जगह बनाने में सफल हो गए है। वो सीमित ओवरों की क्रिकेट के शानदार क्रिकेटर थे लेकिन उस हिसाब से उनका करियर नहीं चल पाया।
पठान के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 57 मैच खेले है और 27 की औसत से 810 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक देखने को मिले है।
वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 5.5 के इकॉनमी रेट की मदद से 33 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में कामयाबी हासिल की है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 49 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है।
युसूफ के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 22 मैच खेले है और 146.58 के स्ट्राइक रेट की मदद से 236 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 42 विकेट चटकाए है।
3. इरफान पठान
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर युसूफ के छोटे भाई इरफान पठान अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। पठान अपने करियर के शुरूआती दिनों में शानदार थे। इसके बाद चोट ने उनके करियर में बाधा डाली।
हालांकि फिर भी उनके प्रदर्शन में ज्यादा गिरावट नहीं आयी। इस खिलाड़ी को भारतीय टीम के लिए खेलने के उतने मौके नहीं मिल पाए जिसके वो हकदार थे।
बाएं हाथ के गेंदबाजी ऑलराउंडर के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने भारत को 120 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 5.27 के इकॉनमी रेट की मदद से 173 विकेट लिए है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 23.39 की औसत से 1544 रन अपने नाम किये है।
इरफान के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 29 टेस्ट मैच मैच में 32.26 के औसत की मदद से 100 विकेट चटकाए है। वहीं 31.57 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1105 रन बनाये है।
उन्होंने भारत के लिए 24 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है और 8.03 के इकॉनमी रेट से 28 विकेट हासिल किये है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 172 रन बनाये है।
4. इमरान नजीर
पाकिस्तान के इमरान नजीर भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में कामयाब रहे है। वो भी एक शानदार क्रिकेटर थे लेकिन उन्हें खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले।
दाएं हाथ के बल्लेबाज नजीर के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 79 मैच में 24.61 के औसत की मदद से 1895 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम 2 शतक और 9 अर्धशतक दर्ज है।
इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान को 25 टी20 इंटरनेशनल मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 135.13 के स्ट्राइक रेट से 500 रन बनाये है। इस दौरान वो 3 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
इमरान नजीर ने 8 टेस्ट मैच भी खेले है और 32.84 के औसत की मदद से 427 रन अपने नाम करने में कामयाब रहे है। टेस्ट में उनके नाम 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है।
5. क्रिस लिन
ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन ने बिग बैश लीग और दुनियाभर में होने वाली लीग में अच्छा प्रदर्शन किया है। लिन बड़ी-बड़ी हिट मारने के लिए जानें जाते हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज लिन के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 18 मैच खेले है और 131.67 के स्ट्राइक रेट की मदद से 291 रन बनाये है।
इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 वनडे मैच खेले है और 18.75 के औसत की मदद से 75 रन बनाये है।