ऑस्ट्रेलिया फरवरी 2020 के बाद से कोई टी20 इंटरनेशनल सीरीज़ नहीं जीत पाया है और उनकी टीम लगातार स्ट्रगल कर रही है लेकिन पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी को उम्मीद है कि इस टी 20 वर्ल्ड कप को टीम अपने नाम कर लेगी।
टी20 वर्ल्ड कप रविवार को ओमान में शुरू हो चुका है। इसका फाइनल 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने अगस्त में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 5 मैचों की टी 20 सीरीज़ खेली थी लेकिन बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराकर सीरीज़ अपने नाम कर ली थी।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज से भी हार चुका हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप 2021 में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को अबुधाबी में साउथ अफ्रीका के साथ खेलेगी। इससे पहले वो अपनी तैयारियों के लिए न्यूज़ीलैंड और भारत के साथ वार्मअप मैच भी खेलेगी।
हसी ने एक इंटरव्यू में कहा, “मैं उम्मीद करता हूँ कि ऑस्ट्रेलिया ये वर्ल्ड कप अपने नाम करें। मेरी राय में हमनें काफ़ी अच्छी टीम चुनी है जो दूसरी टीमों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
अगर उनका आत्मविश्वास बढ़ा रहे और वे परिस्थितियों से अच्छी तरह तालमेल बिठाने में सफल हो जाये तो मुझे लगता है कि यह काफी अच्छी टीम मानी जाएगी और मुझे उम्मीद है कि वे ऐसा करने में सफल रहेंगे।”
हसी ने ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की भी तारीफ़ की जिन्होंने इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल बेंगलोर चैलेंजर्स के लिये बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए छह अर्धशतकों की मदद से 513 रन बनाये।
हसी ने कहा, ‘उन्हें देखना शानदार रहा है। वह बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रहे है। वह आत्मविश्वास से भरे हुए है और अच्छी बात यह है कि उन्होंने यूएई में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
मुझे उम्मीद है कि वह आईपीएल की अपनी फार्म को वर्ल्ड कप में भी बनाये रखेंगे, जिसकी ऑस्ट्रेलिया टीम को ज़रूरत है क्योंकि वह टीम के अहम सदस्य है।”
ऑस्ट्रलिया की टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम : एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस (वीसी), जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।
रिजर्व: डैन क्रिश्चियन, नाथन एलिस, डैनियल सैम्स।