भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच के तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा। सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर चल रही है।
ऐसे में दिल्ली में होने वाला मैच दोनों ही टीमों के लिए महवत्वपूर्ण होने वाला है। इस मैच में जो टीम जीत हासिल करेगी वो सीरीज को अपने नाम कर लेगी। भारत ने दूसरे वनडे मैच में अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया।
दोनों ही टीमें सीरीज जीतने के इरादे से दिल्ली के मैदान पर खेलने उतरेंगी। अब बाजी कौन मारेगा यह देखना दिलचस्प रहने वाला है। भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमों ने सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
हेड टू हेड: IND vs SA
वनडे मैचों में भारत और दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत अभी तक 88 बार हुआ है। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका 50 मैच और भारतीय टीम 36 मैच जीतने में सफल रही है।
टीम न्यूज: IND vs SA
भारत (IND)
भारतीय टीम की बात की जाये तो कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल टीम को इस सीरीज में अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए है। टीम को अगर मैच जीतना है तो इन दोनों को अच्छी शुरुआत देनी होगी।
वहीं मिडिल आर्डर की बात की जाए तो पिछले मैच में श्रेयस अय्यर ने शतकीय और ईशान किशन ने 93 रन की शानदार पारियां खेली थी। वहीं संजू सैमसन भी अच्छी लय में दिखाई दे रहे है।
ये तीनों ही बल्लेबाज सीरीज के आखिरी मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगे। वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो मोहम्मद सिराज ने अच्छा प्रदर्शन किया था।
भारतीय क्रिकेट टीम को जीत हासिल करनी है तो अन्य गेंदबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा। इसके अलावा भारतीय टीम को अपना फील्डिंग स्तर भी बढ़ाना होगा।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आवेश खान।
दक्षिण अफ्रीका (SA)
पिछले मैच में क्विंटन डी कॉक और जानेमन मलान अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए थे। टीम को अगर सीरीज जितनी है तो इन दोनों ही बल्लेबाजों को तीसरे वनडे मैच में अच्छी शुरुआत देनी होगी।
वहीं इस मैच में कप्तान टेम्बा बावुमा की वापसी होगी तो रीज़ा हेंड्रिक्स को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता हैं।
वहीं मिडिल आर्डर में डेविड मिलर, एडेन मार्कराम और हेनरिक क्लासेन फॉर्म में है। वो अपनी इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पाए थे। दक्षिण अफ्रीका को जीत हासिल करनी है तो गेंदबाजों को विकेट लेने होंगे।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: जानेमन मलान , क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी।
IND vs SA मैच डिटेल्स
स्थान: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
दिनांक और समय: 11 अक्टूबर दोपहर 1:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: IND vs SA
अरुण जेटली स्टेडियम, जिसे पहले दिल्ली में फिरोज शाह कोटला स्टेडियम के नाम से जाना जाता था, बल्लेबाजी के लिए एक अच्छी सतह होगी, लेकिन कुछ ओस हो सकती हैं।
बॉउंड्री ज्यादा बड़ी नहीं हैं, और आउटफील्ड भी कुछ तेज है। यहां की पिच स्पिनरों के लिए अनुकूल हुआ करती थी, लेकिन हाल के वर्षों में इसमें काफी बदलाव आया है।