टी20 वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। कुछ टीमें अभी भी वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंची है क्योंकि वो दूसरे देशों के साथ सीरीज खेलने में व्यस्त हैं।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी इसी दौरान तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है।
बीते दिन सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया जिसमें इंग्लैंड ने मेजबानों को 8 रनों से मात देते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
पहले टी20 के दौरान 17वें ओवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, इस वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह मैथ्यू वेड ने मार्क वुड को कैच लेने से जानबूझकर रोकने की कोशिश की।
— Tennis / Cricket Predictions (@KarthiKalls) October 9, 2022
वेड ने अपना विकेट बचाने के लिए की शर्मनाक हरकत
इंग्लैंड की पारी का 17वां ओवर मार्क वुड करने आये थे और उनकी तीसरी गेंद पर वेड ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की।
इस दौरान खराब टाइमिंग के चलते गेंद हवा में खड़ी हो गई। वुड वेद का कैच पकड़ने के लिए दौड़े और वेड क्रीज में दौड़कर वापिस जाने लगे तभी उन्होंने वुड को धक्का मारकर उन्हें कैच पकड़ने से रोका।
ताकि वह आउट होने से बच जाएँ। वेड की इस हरकत के चलते वुड उनका कैच नहीं पकड़ पाए थे।
इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर चाहते तो वह अंपायर से अपील करके वेड के आउट होने की अपील कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
बार्मी आर्मी को भारत आर्मी ने किया ट्रोल
No worries, it is the spirit of the game that matters the most lads 😉 https://t.co/hAPY5eEyuT
— The Bharat Army (@thebharatarmy) October 9, 2022
इंग्लैंड के प्रशंसक समूह बार्मी आर्मी वेड की इस हरकत से नाराज थे और उन्होंने सोशल मीडिया पर पूछा कि इसे कैसे आउट नहीं दिया गया।
बार्मी आर्मी ने ट्वीट करके हुए लिखा, यह आउट कैसे नहीं है??
भारत के प्रशंसक समूह ‘भारत आर्मी’ ने इस पोस्ट पर तुरंत रिप्लाई करते हुए उन्हें ट्रोल कर दिया। भारत आर्मी ने ट्वीट करके लिखा, “कोई चिंता नहीं, यह खेल की भावना है जो सबसे अधिक मायने रखती है।”