भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची में खेला गया था। इस मैच को 7 विकेट से जीतकर भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
इस मैच में भारतीय टीम ने दो बदलाव किये। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ की जगह शाहबाज अहमद को खिलाया। वहीं रवि बिश्नोई की जगह वाशिंगटन सुंदर को खिलाया। शाहबाज अहमद का यह डेब्यू मैच था।
वहीं दक्षिण अफ्रीका टीम की बात की जाए तो उन्होंने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किये। कप्तान टेम्बा बावुमा की जगह रीज़ा हेंड्रिक्स, तबरेज शम्सी की जगह ब्योर्न फोर्टुइन और लुंगी एंगिडी की जगह एनरिक नॉर्खिया को शामिल किया।
टेम्बा बावुमा और ब्योर्न फोर्टुइन फिट नहीं थे। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी केशव महाराज ने की। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान महाराज ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पारी की शुरुआत करने जानेमन मलान और क्विंटन डी कॉक आये। हालांकि वो टीम को अच्छी शुरुआत दे नहीं पाए क्योंकि डी कॉक 5(8) रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए।
उनके आउट होने के बाद हेंड्रिक्स बल्लेबाजी करने के लिए आये। उन्होंने मलान के साथ दूसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़े। इस साझेदारी को डेब्यूटेंट शाहबाज अहमद ने मलान को आउट करते हुए तोड़ा।
मलान ने 31 गेंद में 4 चौको की मदद से 25 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद एडेन मार्कराम बल्लेबाजी करने के लिए आये। उन्होंने हेंड्रिक्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 129 रन की शतकीय साझेदारी की।
इस साझेदारी को सिराज ने हेंड्रिक्स को आउट करते। हेंड्रिक्स ने 76 गेंद में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन आये।
क्लासेन ने मार्कराम के साथ चौथे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। इस साझेदारी को कुलदीप यादव ने क्लासेन को आउट करते हुए तोड़ा। क्लासेन ने 26 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेली।
उनके आउट होने के तुरंत बाद मार्कराम को वाशिंगटन सुंदर ने आउट कर दिया। मार्कराम ने 89 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 79 रन की पारी खेली।
इसके बाद डेविड मिलर और वेन पार्नेल ने छठे विकेट के लिए 41 रन जोड़े। इस साझेदारी को शार्दुल ठाकुर ने पर्नेल को आउट करते हुए तोड़ा। पर्नेल ने 22 गेंद में 16 रन बनाये।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये महाराज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 13 गेंद में 5 रन बनाकर सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए।
अंत में दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 278 रन का स्कोर खड़ा किया। मिलर 34 गेंद में 4 चौको की मदद से 35 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं ब्योर्न फोर्टुइन बिना खाता खोले नाबाद लौटे।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट 3 विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए। उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने शुभमन गिल और कप्तान शिखर धवन आये। उन्होंने पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े।
इस साझेदारी को पर्नेल ने धवन को आउट करते हुए तोड़ा। धवन ने 20 गेंद में एक छक्के की मदद से 13 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद ईशान किशन बल्लेबाजी करने के लिए आये।
गिल ने किशन के साथ दूसरे विकेट के लिए 20 रन जोड़े। इस छोटी सी साझेदारी को कगिसो रबाडा ने गिल को आउट करते हुए तोड़ा। गिल ने 26 गेंद में 5 चौको की मदद से 28 रन बनाये।
उनके आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने के लिए आये। किशन ने उनके साथ तीसरे विकेट के लिए 161(156) रन की साझेदारी की इस साझेदारी को फोर्टुइन ने किशन को आउट करते हुए तोड़ा।
किशन ने 84 गेंद में 7 छक्कों और 4 चौको की मदद से 93 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद संजू सैमसन बल्लेबाजी करने के लिए आये।
वहीं इस बीच अय्यर ने अपने करियर का दूसरा वनडे शतक जड़ दिया। ये शतक उन्होंने 103 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने सैमसन के साथ चौथे विकेट के लिए नाबाद 73 रन की साझेदारी करते हुए भारत को 45.5 ओवर में जीत दिला दी।
अय्यर 111 गेंद में 15 चौके की मदद से 113 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं संजू 36 गेंद में एक चौके और एक छक्के की अदद से 30* रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ब्योर्न फोर्टुइन, वेन पार्नेल और कगिसो रबाडा ने एक-एक विकेट लिया।