आईपीएल 2021 का पहला चरण भारत में खेला गया था लेकिन भारत में कोरोना केस बढ़ने की वज़ह से इसका दूसरा चरण यूएई में खेला गया था और इस बार का आईपीएल का ख़िताब महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया।
इस टूर्नामेंट में चेन्नई ने 2012 और 2014 की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से मात दी थी अब टूर्नामेंट ख़त्म हो चुका है और भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस आईपीएल सीज़न की बेस्ट प्लेइंग इलेवन बनाई है।
उन्होंने अपनी इस प्लेइंग इलेवन से इस सीज़न रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आखिरी बार कप्तानी कर रहे विराट कोहली और एबी डिविलियर्स, अश्विन, 500 से ज्यादा रन बना चुके शिखर धवन आदि को अपनी टीम में जगह नहीं दी है।
आकाश ने जो टीम बनाई है उसमें सलामी बल्लेबाज़ों के लिए उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस को चुना है और यह सलामी जोड़ी इस सीज़न की सबसे सफल जोड़ी थी।
दोनों ने मिलकर पूरे टूर्नामेंट के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया। ऋतुराज ने तो सबसे ज़्यादा 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली। वहीं फाफ 633 रन के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
आकाश ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल को टीम में शामिल किया। जिन्होंने इस सीज़न में सबसे ज़्यादा 626 रन बनाये और तीसरे स्थान पर रहें।
आकाश ने अपनी इस टीम में चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए क्रमश: ग्लेन मैक्सवेल, राहुल त्रिपाठी और शिमरोन हेटमायर को टीम में जगह दी।
इसके अलावा आकाश ने सीएसके के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को सातवें पायदान पर खेलने के लिए टीम में चुना। जडेजा इस टीम में बतौर ऑलराउंडर के रूप में जुड़े है। आकाश ने जडेजा के अलावा दो स्पिनर और दो तेज गेंदबाज़ों को भी अपनी टीम में चुना है।
स्पिन डिपार्टमेंट की ज़िम्मेदारी उन्होंने युजवेंद्र चहल और वरुण चक्रवर्ती को दी है और वहीं तेज गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी उन्होंने हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह के कंधों पर डाली है। आकाश चोपड़ा की बेस्ट IPL 2021 इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, डु प्लेसिस, केएल राहुल, मैक्सवेल, राहुल त्रिपाठी, हेटमायर, जडेजा, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षल और बुमराह।