भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बीसीसीआई के प्रेजिडेंट पद से छुट्टी हो सकती है।भारत के पूर्व खिलाड़ी रोजर बिन्नी गांगुली की जगह लेने के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
मालूम हो कि 1983 में जब भारतीय टीम ने अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप जीता था तब बिन्नी उस टीम का अहम हिस्सा रहे थे। मौजूदा समय में बिन्नी कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन में प्रेजिडेंट के पद पर नियुक्त हैं।
बिन्नी के सुपुत्र स्टुअर्ट बिन्नी भी भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं।
12 अक्टूबर को है नामांकन की आखिरी तारिख
बीसीसआई की वार्षिक आम बैठक के लिए राज्य संघ के प्रतिनिधियों की सूची आ चुकी है।
इस सूची में शामिल व्यक्ति ही बीसीसीआई प्रेजिडेंट का चुनाव लड़ सकता है।
रोजर बिन्नी भी इस लिस्ट में शामिल हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो संघ में मौजूद सभी अधिकारी बिन्नी को अगला प्रेजिडेंट बनाने के पक्ष में हैं।
बीसीसीआई के सभी पदों के लिए नामांकन भरने की तारीख 11 से 12 अक्टूबर घोषित की गई है।
13 अक्टूबर को सभी नामांकनों की जाँच की जाएगी और 14 तक उम्मीदवार अपना नाम वापिस ले सकते हैं।
उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा होने पर 18 अक्टूबर को वोटिंग के जरिये प्रेजिडेंट चुनने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
गौरतलब है कि बिन्नी भारतीय टीम के चयनकर्ता भी रह चुके हैं। 2014 में जब वह इस पद पर थे तब उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी का सिलेक्शन भारतीय टीम के लिए हुआ था जिसपर काफी बवाल भी मचा था।
2019 में गांगुली बने बीसीसीआई के प्रेजिडेंट
साल 2019 में सौरव गांगुली बीसीसीआई के 39वें प्रेजिडेंट बने थे।
हाल में ही सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद बीसीसीआई के संशोधन में विस्तार हुआ था जिसके मुताबिक गांगुली 2025 तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष बने रह सकते थे।
लेकिन खबरों की मानें तो गांगुली अपने पद से हटने वाले हैं।