बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को चौथी बार आईपीएल का खिताब जितवा चुके हैं। 2008 से सीएसके की कप्तानी कर रहे है धोनी अब अगले साल चेन्नई की तरफ़ से खेलेंगे या नहीं खेलेंगे इस बात पर किसी को कोई जानकारी नहीं है।
आईपीएल 2022 के लिए अगले साल मेगा ऑक्शन होगा और उसमें सीएसके की टीम धोनी को रिटेन करने वाली है या नहीं ये देखना मजेदार रहेगा।
हालांकि इस चीज़ को लेकर चेन्नई टीम मैनेजमेंट का कहना है कि वह अगले सीज़न में बतौर कप्तान धोनी को रिटेन करने वाले है। वहीं अब इसी बात को लेकर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि आईपीएल 2022 में धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ़ से ही खेले।
‘क्रिकबज’ को दिए इंटरव्यू में सहवाग ने कहा, ‘एक कप्तान की लिगेसी इस बात से पता चलती है कि उसने कितनी ट्रॉफी हासिल की है और धोनी चार बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके है और साथ ही साथ 9 बार टीम को फाइनल में लेकर गए है।
तो उनसे मैच करना किसी भी कप्तान के लिए मुश्किल रहेगा। रोहित शर्मा भले ही उनके रिकॉर्ड के करीब हो लेकिन 9 सीज़न में फाइनल तक का सफर तय करने के लिए उनको अभी समय लगेगा।
इस बात में कोई शक नहीं है कि चेन्नई सुपर किंग्स इस टी-20 टूर्नामेंट की बेस्ट टीम है, जो निरंतरता के साथ खेलती हुई आयी है। पिछले साल वह प्वॉइंट टेबल में निचले पायदान पर रहे थे।
उससे पहले उनको दो साल के लिए बैन कर दिया गया था तो 13 से 14 साल में से वह तीन बार आईपीएल की रेस से बाहर रहे लेकिन, बाकी सीज़न में उन्होंने प्लेऑफ में जगह बनाई और 9 बार फाइनल तक का सफर तय किया।’
सहवाग ने आगे कहा, ‘यह एक बेहतरीन टीम है। भारतीय टीम के लिए धोनी ने क्या किया है यह हर कोई जानता है और इस मामलें में उनको कोई नहीं पछाड़ सकता।
मैं आशा करता हूँ कि दूसरे कप्तानों के लिए भी सीएसके की तरफ़ से ऐसा कर पाना आसान नहीं होने वाला है। मेरी राय में उनको चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अगला सीज़न ज़रूर खेलना चाहिए और उसके बाद रिटायर होने की सोचनी चाहिए।’
इससे पहले धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 2010, 2011 और 2018 में भी आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी हैं। कप्तानी में उनका कोई तोड़ नहीं है लेकिन बल्लेबाज़ी में वो इस साल संघर्ष करते हुए दिखाई दिए है।
धोनी ने इस साल 16 मैचों में 106.54 के स्ट्राइक रेट के साथ 114 रन बनाये है। वही पिछले साल भी उनका प्रदर्शन टीम के प्रदर्शन की तरह ख़राब ही था। 2020 के आईपीएल में उन्होंने 116.27 के स्ट्राइक रेट के साथ 200 रन बनाये थे।