भारत और दक्षिण अफ्रीका के आज खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला जाना है।
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है।
बारिश की वजह से यह मुकाबला करीब ढाई घंटे देरी से शुरू होगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें 40-40 ओवर खेलेंगी।
भारत की ओर से रुतुराज गायकवाड़ आज अपना वनडे में डेब्यू करेंगे।
पहले वनडे में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और आवेश खान।
दक्षिण अफ्रीका: जानेमन मलान, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्सी।
वनडे में दक्षिण अफ्रीका के आंकड़ें है भारत से बेहतर
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 87 एकदिवसीय मुकाबले खेले जा चुके हैं।
जिसमें 49 मैचों में प्रोटियाज टीम ने जीत दर्ज की है जबकि टीम इंडिया 35 मैचों में जीत दर्ज कर पाई है। दोनों टीमों के बीच खेले गए तीन मुकाबलों का कोई भी नतीजा नहीं निकला है।
भारतीय पिचों पर दोनों टीमें अब तक 28 बार आमने-सामने आई हैं। जिसमें से 15 में मेजबान टीम जीती है जबकि 13 में दक्षिण अफ्रीकी टीम को सफलता मिली है।