टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना का मानना है कि अगले टी20 वर्ल्ड कप में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भारतीय गेंदबाज़ी अटैक के सबसे अहम खिलाड़ी साबित होने वाले है।
साथ ही साथ वो कंडीशंस को अच्छी तरह से इस्तेमाल करना जानते है। रैना के मुताबिक वह हर तरह की कंडीशन्स में काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।
आईसीसी पर लिखे अपने कॉलम में रैना ने कहा, ‘आईपीएल में मेरे अनुभव के हिसाब से मिस्ट्री स्पिनर के ख़िलाफ़ बैटिंग बहुत चैलेंजिंग होने वाली है।
यही कारण है कि भविष्य में भारतीय बॉलिंग अटैक में वरुण चक्रवर्ती काफ़ी अहम होने वाले है। उन्हें पता है कि पिचों से गति से कैसे फायदा उठाया जाता हैं।
वरुण अभी तक भारतीय टीम की ओर से 6 टी20 इंटरनैशनल मैच में 2 विकेट ही ले पाए है। लेकिन मेरी नज़र में अनुभव को लेकर उनके साथ कोई मुश्किल नहीं होने वाली है।’
इसके अलावा रैना ने कहा कि ‘टीम इंडिया की तेज़ गेंदबाज़ी में काफ़ी अनुभव है और शार्दुल ठाकुर के टीम में शामिल होने से टीम को और मजबूती मिल जाएगी।
इसके लिए सुरेश रैना ने पूर्व विराट कोहली को लेकर कहा कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत को यही मैसेज देना चाहूंगा की ये वर्ल्ड कप जीतो।
एक आइकॉन के रूप में कोहली के लिए यह ज़रूरी है कि वह सभी को भरोसा दिलाएं कि हम यह टूर्नामेंट जीत सकते है। सब प्रयास करते रहे।
हमारे सभी खिलाड़ी यूएई में हुए आईपीएल में खेल चुके है और वे प्रेसर वाले माहौल से अच्छी तरह से वाकिफ है। तो भारतीय टीम इस मामलें में अन्य टीमों के मुकाबले ज़्यादा अनुभवी है।
इस कारण भारत को पलड़ा हमेशा भारी रहने वाला है और मेरे राय में इसी कारण से भारत टी20 वर्ल्ड कप में प्रबल दावेदार है।’
अगला टी20 वर्ल्ड कप इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला है। पिछले साल वर्ल्ड कप में भारतीय टीम और वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन बेहद लचर रहा था।
इस वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा टी20 से लेकर टेस्ट टीम तक के कप्तान बन गए थे।