भारतीय टीम का दबदबा वर्ल्ड क्रिकेट में देखने को मिला है। इसका अंदाजा भारतीय खिलाड़ियों और उनके रिकॉर्ड से लगाया जा सकता हैं। कई युवा क्रिकेटर इंटरनेशनल लेवल पर भारत को रिप्रेजेंट करने का सपना देखते हैं।
हालांकि सभी का सपना पूरा नहीं हो पाता हैं। वहीं कुछ का हो जाता है लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने से टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाते हैं। इस समय भारतीय टीम में जगह बनाना बहुत ज्यादा मुश्किल है क्योंकि कॉम्पिटिशन काफी तगड़ा है।
अगर भारत के लिए खेलना यही तो घेरलू क्रिकेट पर अच्छा प्रदर्शन करना होता हैं। कई खिलाड़ी ऐसे रहे है जिन्होंने अंडर-19 लेवल पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में जगह बनाई है।
ऐसे ही 2004 में हुआ अंडर-19 वर्ल्ड कप भारतीय टीम ने अंबाती रायडू की कप्तानी में खेला था। इस इवेंट में भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंच पायी थी। हालांकि कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको डर-19 वर्ल्ड कप 2004 में अंबाती रायडू की कप्तानी में खेलने वाले 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे लेकिन आप शायद इन्हें नहीं जानते होंगे।
1. सुरेश रैना
पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने 2004 का अंडर 19 वर्ल्ड कप अंबाती रायडू की कप्तानी में खेला था। रैना ने 2004 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में 7 मैच खेले और 35.28 के औसत की मदद से 247 रन बनाये।
इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले। इसी प्रदर्शन की वजह से रैना को भारतीय टीम में शामिल किया था। रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट से 2021 में संन्यास ले लिया था।
वहीं हाल ही में उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेलते हुए दिखाई दिया था।
रैना के इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 322 मैच खेले है और 7,987 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 48 अर्धशतक देखने को मिले है।
2. शिखर धवन
2004 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में शिखर धवन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में टॉप पर थे। उन्होंने 7 मैच में 84.16 के शानदार औसत की मदद से 505 रन बनाये है।
इस दौरान उन्होंने 3 शतक और एक अर्धशतक लगाया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 260 मैच खेले है और 10,721 रन बनाये है। इंटरनेशनल क्रिकेट में धवन के नाम 24 शतक और 54 अर्धशतक दर्ज है।
3. दिनेश कार्तिक
इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक ने तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है। कार्तिक 2004 का अंडर-19 वर्ल्ड कप अंबाती रायडू की कप्तानी में खेला था।
कार्तिक ने 2004 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में 7 मैच खेले थे और 32.60 के औसत की मदद से 163 रन अपने नाम करने में कामयाब रहे थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी देखने को मिला है।
दाएं हाथ का यह विकेटकीपर बल्लेबाज वर्तमान में भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम का हिस्सा है। वो टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे है।
कार्तिक के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 175 मैच खेले है और 3,403 रन बनाये है। इस दौरान कार्तिक ने एक शतक और 17 अर्धशतक लगाए है।
4. रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा भी 2004 का अंडर-19 वर्ल्ड कप अंबाती रायडू की कप्तानी में खेले थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 7 मैच खेले और 33.85 के औसत की मदद से 237 रन बनाये है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। उथप्पा के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 59 मैच खेले है और 1,183 रन बनाये है। इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 7 शतक लगाए है।
5. आरपी सिंह
इस लिस्ट में शामिल एकमात्र गेंदबाज है। उन्होंने भी 2004 का अंडर-19 वर्ल्ड कप अंबाती रायडू की कप्तानी में खेला था। आरपी ने टूर्नामेंट में खेले 7 मैच में 24.75 की औसत से 8 विकेट चटकाए थे।
इसके अगले ही साल उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू कर लिया था। बाएं हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने भारत को 82 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 124 विकेट लिए है।