लॉर्ड्स में दीप्ति ने शार्लोट डीन के रन आउट करने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अंग्रेजी मीडिया लगातार महिला खिलाड़ी की आलोचना किये जा रहा है।
अब इस चीज पर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट करते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
हर्षा भोगले ने शुक्रवार को ट्विटर पर इस मुद्दे पर बात की और बताया कि किस तरह इंग्लैंड, जहां क्रिकेट की शुरुआत हुई और वो अपनी सोच अन्य लोगों, देशों पर थोपने की कोशिश में लगे हुए है।
हालांकि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को यह अच्छा नहीं लगा। हर्षा भोगले ने अपने इस कमेंट में इंग्लैंड के खिलाड़ियों की सोच और परवरिश पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी।
अब एक दिन बाद बेन स्टोक्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। बेन स्टोक्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हर्षा, लोगों ने मांकडिंग पर अपनी बात रखी, लेकिन आप इसमें कल्चर को ला रहे है।
इसके अलावा इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर ने वनडे वर्ल्ड कप 2019 पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
Harsha … bringing culture into peoples opinion over a Mankad? https://t.co/QNyY8K59kP
— Ben Stokes (@benstokes38) October 1, 2022
Harsha .. 2019 WC final was over 2 years ago, I still till this day revive countless messages calling me all sorts from Indian fans, does this disturb you? https://t.co/m3wDGM7eU3
— Ben Stokes (@benstokes38) October 1, 2022
बेन स्टोक्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वनडे वर्ल्ड कप 2019 को 2 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका हैं लेकिन लोग उस चीज के लिए मुझे आज तक मैसेज करते हैं। भारतीय फैंस भी मुझे काफी मैसेज करते हैं, क्या इस चीज से आपको दिक्कत होती है।
Is this a culture thing?? ….absolutely not,I receive messages regarding the overthrows from people all over world,as people all over the world have made comment’s on the Mankad dismissal, not just people who are English https://t.co/m3wDGMpo8b
— Ben Stokes (@benstokes38) October 1, 2022
इसके अलावा बेन स्टोक्स ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि क्या ये कल्चर से जुड़ी बातें हैं जी नहीं, दुनियाभर से मुझे ओवरथ्रो के लिए मैसेज आते हैं।
इसी तरह लोग मांकडिंग को लेकर दुनियाभर से मुझे मैसेज कर रहे हैं, क्या सिर्फ इंग्लिश लोग ही ऐसा कर रहे कर रहे है।
What about the rest of the worlds reaction to this particular incident?
England isn’t the only cricket playing nation who have spoken about the ruling . https://t.co/DlbqlbhSAT
— Ben Stokes (@benstokes38) October 1, 2022
इसके बाद हर्षा ने स्टोक्स के ट्वीट का जवाब दिया। उनके इस ट्वीट का जवाब बेन स्टोक्स ने दिया है।
हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच हा खेले गए तीसरे और अंतिम महिला वनडे मैच में दीप्ति शर्मा के गेंद फेंकने से पहले ही नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ी शार्लोट डीन ने क्रीज छोड़ दी।
इसके बाद दीप्ति ने स्टंप्स की बेल गिरा दी। इस चीज को मांकडिंग कहते है। आईसीसी इस नियम को अब वैद्य करार दे चुकी हैं।
भारत ने यह मैच 16 रन से जीत लिया था। इसके अलावा हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड का क्लीन स्वीप करते हुए इतिहास रच दिया था।
इसी के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपना आखिरी मैच खेल रही दिग्गज दाएं हाथ की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को शानदार विदाई है।
इस मैच में भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.4 ओवरों में 169 रन पर सिमट गया था। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन दीप्ति ने बनाये। उन्होंने 106 गेंद में नाबाद 68 रन की पारी खेली।
अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके लगाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 43.3 ओवरों में 153 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी।
वहीं दीप्ति द्वारा डीन को मांकडिंग के जरिये आउट करने के बाद इस घटना को लेकर क्रिकेट जगत खासकर अंग्रेजी मीडिया और खिलाड़ियों ने दीप्ति के रन आउट करने के फैसले पर भारतीय ऑलराउंडर की जमकर आलोचना की।
दीप्ति शर्मा का समर्थन पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने जमकर किया है। इसके अलावा महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत ने भी दीप्ति का समर्थन करते हुए कहा था कि उन्होंने जो किया वो नियमों के तहत किया था।