रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट हरा दिया। सीरीज का अगला मैच बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जाएगा।
इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर अपना कब्जा करना चाहेगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका टीम की बात करें तो उनके बल्लेबाजों ने पहले मैच में बहुत निराश किया है।
अगर टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली टीम को मैच जीतना है तो बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा। हम सभी जानते है कि दक्षिण अफ्रीका टीम वापसी करना जानती है और वो भारत को उन्हीं के घर में मात दे सकते हैं।
हेड टू हेड: IND vs SA
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी तक 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है। इस दौरान भारतीय टीम ने 11 मैचों में जीत का स्वाद चखा है और दक्षिण अफ्रीका ने 8 मैच जीते हैं।
वहीं एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला था। अफ्रीका इससे पहले जून में 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आयी थी। यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही थी।
टीम न्यूज: IND vs SA
भारत (IND)
भारतीय टीम की बात की जाए तो अफ्रीका ने उन्हें पहले मैच में मात्र 107 रन का टारगेट दिया था जिसे उन्होंने सूर्यकुमार यादव और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के नाबाद अर्धशतकों की मदद से जीत लिया था।
हालांकि टीम के लिए चिंता की बात ये है कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया सीरीज से रन नहीं बना पा रहे है और अफ्रीका के खिलाफ वो मात्र 3 रन बनाकर आउट हो गए थे।
वहीं कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए थे। ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज चाहेंगे कि दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में रन बनाकर वर्ल्ड कप में आत्मविश्वास से जाए।
वहीं मिडिल आर्डर में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। उन्हें पहले मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया था। वो चाहेंगे की दूसरे मैच में अगर उन्हें मौका मिले तो वो टीम के लिए रन बनाये।
वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो पिछले मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर ने दक्षिण अफ्रीका के टॉप आर्डर को हिलाकर रख दिया था। दोनों युवा गेंदबाजों ने मिलकर 9 रन पर ही अफ्रीका की आधी टीम को वापस भेज दिया था।
दूसरे मैच में भी वो इसी इरादे के साथ मैदान पर उतरेंगे। वहीं स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं हर्षल में पुराने रंग में वापसी करते हुए दिखाई दिए।
वहीं टीम को इस बीच सीरीज में एक बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते टीम से बाहर हो गए है। वो इस सीरीज के साथ-साथ टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए है। टीम को उनकी कमी काफी खलेगी।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह।
दक्षिण अफ्रीका (SA)
वहीं दक्षिण अफ्रीका की बात की जाए तो उनके बल्लेबाजों ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में खराब प्रदर्शन किया है। टीम ने 2.3 ओवरों में ही 9 रन के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए थे। इस मैच में उनके तीन बल्लेबाज तो गोल्डन डक पर आउट हो गए थे।
टीम की तरफ से सिर्फ केशव महाराज और एडेन मार्कराम ही रन बना पाए थे। अगर दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में बने रहना है तो दूसरे मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।
इस वजह से बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा। वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो कगिसो रबाडा, वेन पार्नेल ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके अलावा अन्य गेंदबाजों को भी अच्छी गेंदबाजी करनी होगी।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: रीज़ा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), राइली रूसो, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज़ शम्सी
IND vs SA मैच डिटेल्स
स्थान: बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
दिनांक और समय: 2 अक्टूबर रात 7:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: IND vs SA
इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीमपहले गेंदबाजी करना चाहेंगी क्योंकि दूसरी पारी में बल्लेबाजों को थोड़ी ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद है। एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता हैं।