रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 2022 का पहला सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स और इंडिया लीजेंड्स के बीच खेला गया। इस सेमीफाइनल में इंडिया लीजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को 5 विकेट से हरा दिया और फाइनल में जगह बना ली।
फाइनल मैच 1 अक्टूबर को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में खेला गया। फाइनल में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को हरा दिया।
पहले सेमीफाइनल में इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन का स्कोर खड़ा किया।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बेन डंक ने बनाये। उन्होंने 26 गेंद में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली। उनके अलावा एलेक्स डूलन ने 35(31) और कप्तान शेन वॉटसन ने 30(21) रन की पारी खेली।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट अभिमन्यु मिथुन और युसूफ पठान ने लिए। वहीं उनके अलावा राहुल शर्मा एक विकेट लेने में सफल रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया लीजेंड्स ने 19.2 ओवरों में 5 विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन नमन ओझा ने बनाये।
उन्होंने 62 गेंद में 7 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 90 रन की पारी खेली। उनके अलावाइरफान पठान ने भी 12 गेंद में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 37* रन की पारी खेली।
इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के कप्तान शेन वॉटसन के कप्तान काफी निराश दिखाई दे। वहीं इस दौरान उन्होंने दुनियाभर में खेली जा रही टी20 लीग को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने दुनिया भर में टी20 लीग क्रिकेट बहुत ज्यादा हो रही है इसके पीछे की वजह यह है कि दुनियाभर के फैंस इन्हें ही देखना पसंद करते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे इस समय भारत में ही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज और लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेली जा रही है और फैंस इस तरह की लीगों को देखना पसंद करते हैं।
वहीं शेन वॉटसन ने टी20 लीग के अलावा इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर अपनी पसंदीदा टीम बताई है।
वॉटसन ने कहा इस साल का वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में ही हो रहा है इस वजह से डिफेंडिंग चैंपियन ही खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। आपको बता दे कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने जा रही है।
वॉटसन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज है 10000 से ज्यादा रन और 200 से ज्यादा विकेट
दाएं हाथ के बल्लेबाजी ऑलराउंडर के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 307 मैच खेले है और 10,950 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है।
इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 67 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 291 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।