टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया के यहाँ 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। वहीं इसका फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट के लिए सभी टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।
सभी टीमें इसके लिए काफी पसीना बहा रही है। वहीं जब पिछले साल का टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था तब ऑस्ट्रेलिया ने एरोन फिंच की कप्तानी में पहली बार अपने नाम कर लिया था।
वहीं वो अपने ही देश में खिताब का बचाव करने जा रहे है। वो खिताब जीतने के प्रबल दावेदार मानें जा रहे है। इस खिताब जीतने की प्रबल दावेदार भारत भी लग रही है।
अब इस चीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
पूर्व ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर ने कहा, “भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदार होगी।
उन्होंने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियां भारत की परिस्थितियों से काफी अलग हैं, मैदान बड़े होंगे, विकेट भी तेज होंगे। वहीं पिच पर काफी उछाल मिलेगा।
ऑस्ट्रेलिया की हाल ही की फॉर्म को देखते हुए मुझे लगता है कि वे जीतने के सबसे ज्यादा पसंदीदा खिलाड़ी होंगे।
आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गयी तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि मौजूद चैंपियन को उनके घर में हराना काफी मुश्किल होने वाला है।
वहीं भारतीय टीम की बात करें तो टीम को इस मेगा इवेंट से पहले तगड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते बाहर हो गए।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम अपना पहला मैच अक्टूबर को अपनी प्रबल विरोधी बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के साथ खेलेगी।
भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेल रही थी। उन्होंने कल हुए पहले मैच में मेहमान टीम अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया।
सीरीज का दूसरा मैच 2 अक्टूबर को गांधी जयंती वाले दिन गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं तीसरा और अंतिम मैच होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर को 4 अक्टूबर को खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट, सूर्यकुमार, पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अश्विन
हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह (चोट के कारण बाहर), युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, उमेश यादव।
इसके बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तेन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेंगे। सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को, दूसरा मैच 9 को और तीसरा मैच 11 अक्टूबर को खेला जाएगा।