पिछले साल का टी20 वर्ल्ड कप 2021 यूएई में खेला गया था। इस वर्ल्ड कप को ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराते हुए अपने नाम कर लिया था।
वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 16 अक्टूबर से चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के घर में खेला जाएगा। ऐसे में उनको हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होने वाला है। इस मेगा इवेंट के लिए लिए सभी टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है।
इस मेगा इवेंट ने अपनी टीमों में उन खिलाड़ियों का चुनाव किया है ताकि अगले आईसीसी इवेंट के लिए टीम तैयार की जा सके। ऐसा ही कुछ कप्तानी के मामलें में भी देखने को मिल सकता हैं।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन तीन कप्तानों के बारे में बताएंगे जो जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद कप्तानी छोड़ सकते हैं।
1. रोहित शर्मा
पिछले साल यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद रोहित शर्मा को टी20 इंटरनेशनल में टीम की कप्तानी दी गयी थी।
इसके कुछ समय बाद रोहित को वनडे और टेस्ट में भी भारत का कप्तान बना दिया गया था। टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी के बारे में क्रिकेट विशेषज्ञो का कहना था कि किसी युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाए।
हालांकि बीसीसीआई ने अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा को कप्तान बनाया है। वहीं रोहित इस समय 35 साल के है और हो सकता है कि वो टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद टीम की कप्तानी छोड़ दे।
अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कैसा प्रदर्शन करती हैं। भारत का पहला मैच 23 अक्टूबर को अपने प्रबल विरोधी पाकिस्तान से है।
2. मोहम्मद नबी
इस समय अफगानिस्तान टीम की कमान 37 साल के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी के हाथों में है। नबी की उम्र को देखकर लगता नहीं है कि वो अगले टी20 वर्ल्ड कप में खेले इसकी उम्मीद बहुत ही कम है।
ऐसे में अफगनिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नए कप्तान की तलाश करनी होगी जो लंबे समय तक टीम को लीड कर सके। हो सकता है नबी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद संन्यास का ऐलान कर दे।
नबी ने अभी तक 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम की कप्तानी की है जिसमें से 16 में टीम को जीत का स्वाद चखने को मिला है। वहीं 16 में टीम को हार झेलनी पड़ी है।
3. एरोन फिंच
35 वर्षीय एरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम किया था। हालांकि यह खिलाड़ी पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहा है।
इसी वजह से उन्होंने कुछ दिन पहले वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। ऐसे में अगर वो टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहते है तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी।
फिंच ने अभी तक 68 टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाला है जिनमें से 36 में टीम को जीत और 29 में हार का स्वाद चखने को मिला है। वहीं 2 मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया है और एक मैच ड्रा हो गया है।