आईपीएल 2021 के फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा और इस हार के साथ कोलकाता का तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया।
वहीं धोनी की टीम ने चौथी बार ट्रॉफी जीती। कोलकाता इससे पहले 2012 और 2014 में आईपीएल का ख़िताब जीत चुका हैं। इस जीत के बाद एमएस धोनी की टीम को हर जगह से तारीफ़ सुनने को मिल रही है।
अब इसी चीज को लेकर साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भी चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी बार आईपीएल का ख़िताब जीतने पर बधाई दी लेकिन जो पोस्ट उन्होंने किया था, उस पोस्ट में उन्होंने एक गलती कर दी।
इस गलती की वज़ह से उनकी काफ़ी आलोचना हो रही है। अपनी उस पोस्ट में उन्होंने सिर्फ़ लुंगी एनगिडी का नाम शामिल किया था। जबकि चेन्नई को 2021 की ट्रॉफी जितवाने में अहम भूमिका निभाने वाले फाफ डु प्लेसिस का नाम नहीं शामिल किया।
साथ ही साथ साउथ अफ्रीका के एक और खिलाड़ी इमरान ताहिर को भी नहीं शामिल किया। इसके बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज़ डेल स्टेन ने CSA के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया है।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िताब जीतने के बाद लिखा, ‘चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल 2021 का ख़िताब जीतने पर आपको बधाई हो लुंगी एनगिडी।’
सीएसए के इस पोस्ट पर फाफ डु प्लेसिस ने भी कमेंट करते हुए लिखा था, ‘Really’ फाफ के कमेंट के बाद स्टेन ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका के इस पोस्ट पर अपना गुस्सा दिखाते हुए लिखा, ‘इस अकाउंट को कौन चला रहा है?
जितना मैंने चेक किया है उसके हिसाब से ना तो फाफ डु प्लेसिस और ना ही इमरान ताहिर ने अभी तक रिटायरमेंट लिया है, इन दोनों ही खिलाड़ियों ने सीएसए को कई सालों तक अपना योगदान दिया है और क्या वह इस लायक नहीं है कि उनका नाम पोस्ट में डाला जाए? बेहूदा।’
फाफ और स्टेन के कमेंट करने के बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस पोस्ट पर अपने कमेंट सेक्शन को ब्लॉक कर दिया। इसी चीज का जिसके बाद पूर्व तेज गेंदबाज़ स्टेन ने लिखा, ‘सीएसए अब अपना कमेंट सेक्शन ब्लॉक कर चुकी है।
मैं उनको कुछ राय देना चाहता हूँ। सही चीज करने की सोचें, इस पोस्ट को हटाएऔर सभी खिलाड़ियों को पोस्ट में जोड़कर खुद को शर्मिंदा होने से बचा लो।’ स्टेन के इस पोस्ट के बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने पुराने पोस्ट को हटाकर दूसरी पोस्ट में फाफ और इमरान ताहिर को जगह दे दी।
फाफ डु प्लेसिस ने फाइनल मैच में 86 रनों की पारी खेली थी। जिसकी मदद से चेन्नई को ख़िताब जीतने में मदद मिली थी और उनकी इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाज़ा गया था।
फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल 2021 के सीज़न में 16 मैच खेले और 138.20 के स्ट्राइक रेट के साथ 633 रन बनाये और साथ ही साथ 6 अर्धशतक भी जड़े।