3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी है। अब भारतीय टीम 28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में खेलेगी।
इस सीरीज को भी भारतीय टीम जीतना चाहेगी ताकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम की तैयारियों को और मजबूती मिल सके। यह वर्ल्ड कप की तैयारियों को मजबूती देने के लिए बहुत अच्छी सीरीज रहेगी।
वहीं टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका टीम की बात की जाए तो उन्होंने अपनी पिछली टी20 इंटरनेशनल सीरीज में आयरलैंड को 2-0 से हराया था। वो भारत में अभी तक एक भी टी20 इंटरनेशनल सीरीज नहीं हारे है।
हेड टू हेड: IND vs SA
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो दोनों टीमें अभी तक 20 बार एक-दूसरे से भिड़ी है। इस दौरान भारत ने 11 मैचों में जीत हासिल की है और अफ्रीका 8 मैच जीतने में सफल रही है।
वहीं एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया है। दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले जून में 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था। यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हो गयी थी।
टीम न्यूज: IND vs SA
भारत (IND)
भारतीय टीम की बात की जाए तो सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे।
दोनों चाहेंगे की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करें और टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले लय में लौट आये।
वहीं विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच अर्धशतकीय पारियां खेली थी और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
वो अपनी इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे। वहीं लोअर मिडिल आर्डर में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। हार्दिक इस सीरीज में नहीं है तो ऐसे में इन दोनों पर ज्यादा जिम्मेदारी होगी।
टीम के लिए चिंता की बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में चोट से वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।
वहीं युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। हालांकि वो अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके लय में लौटने की पूरी कोशिश करेंगे।
आपको बता दे कि भुवी दक्षिण अफ्रीका सीरीज का हिस्सा नहीं है तो ऐसे में स्क्वॉड में मौजूद मोहम्मद शमी या अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
दक्षिण अफ्रीका (SA)
दक्षिण अफ्रीका टीम की बात करें तो पारी की शुरुआत रीज़ा हेंड्रिक्स और क्विंटन डी कॉक करेंगे। हेंड्रिक्स ने आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
वहीं मिडिल आर्डर में कप्तान टेम्बा बावुमा, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर और भारत के खिलाफ पिछली टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले हेनरिक क्लासेन टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।
वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी कगिसो रबाडा,एनरिक नॉर्खिया और ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस पर होगी। वहीं स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी केशव महाराज और तबरेज शम्सी पर होगी।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रीज़ा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी एंगीडी।
IND vs SA मैच डिटेल्स
स्थान: ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
दिनांक और समय: 28 सितंबर रात 7:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: IND vs SA
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में अभी तक दो ही टी20 इंटरनेशनल मैच हुए है। दोनों मैचों में बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है । हालांकि मैच आगे बढ़ने के साथ गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती हैं।