इंग्लैंड के बाएं हाथ के लंबे कद के तेज गेंदबाज रीस टॉपली को आईपीएल 2022 में उनका बेस प्राइस 75 लाख था लेकिन उन्हें खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।
वहीं पिछले कुछ समय से यह लंबे कद के तेज गेंदबाज ने अच्छा प्रदर्शन करके सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है। उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर गयी भारतीय टीम, साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था।
वहीं वो पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टी20 इंटरनेशनल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। आईपीएल 2023 की नीलामी दिसंबर में होनी है। ऐसे में आज हम आपको उन 4 फ्रेंचाइजी के बारे में बताएंगे जो टॉपली को आईपीएल 2023 की नीलामी में टारगेट कर सकती हैं।
1. सनराइजर्स हैदराबाद
टॉपली को आईपीएल 2023 की नीलामी में अपने साथ जोड़ने की लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम टॉप पर शामिल है। आईपीएल 2022 में हैदराबाद की टीम में भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन और उमरान मलिक टीम में थे।
हालांकि मार्को जानसेन और उमरान मलिक डेथ ओवरों में काफी महंगे साबित हुए थे। ऐसे में फ्रेंचाइजी टॉपली को आईपीएल 2023 की नीलामी में टारगेट कर सकती हैं।
टॉपली इस समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और उन्हें दुनियाभर की टी20 लीग में भी खेलने का अनुभव है जिसका फायदा हैदराबाद की टीम जरूर उठाना चाहेगी।
2. चेन्नई सुपर किंग्स
हम सभी को पता है कि आईपीएल 2022 में 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने काफी खराब प्रदर्शन किया था। उन्हें पूरे सीजन में एक अच्छे तेज गेंदबाज की कमी खली जो पावरप्ले और डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी कर सके।
उनकी इस कमी को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉपली पूरा कर सकते है। वो टीम को पावरप्ले और डेथ ओवरों में किफायती गेंदबाजी करते हुए विकेट निकालकर दे सकते हैं।
उन्हें टी20 मैचों में खेलने का काफी अनुभव हैं जिसका फायदा सीएसके उठाना चाहेगी। ऐसे में फ्रेंचाइजी उन्हें अच्छी-खासी रकम में अपने साथ जोड़ सकती हैं।
टॉपली के टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने 125 मैच खेले है और 8.20 के इकॉनमी रेट की मदद से 161 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।
3. दिल्ली कैपिटल्स
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी थी। वो अंकतालिका में 14 मैच में 7 जीत और 7 हार के साथ 5वें स्थान पर रही थी।
दिल्ली की टीम में एक अच्छे विदेशी तेज गेंदबाज की कमी खली थी। एनरिक नॉर्खिया और मुस्तफिजुर रहमान टीम के लिया ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।
खासकर ये गेंदबाज डेथ ओवरों में काफी पिटे थे। ऐसे में फ्रेंचाइजी को एक ऐसे गेंदबाज की जरुरत है जो डेथ ओवरों में किफायती गेंदबाजी कर सके। उनकी इस कमी को टॉपली भर सकते हैं।
टॉपली इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे है और दिल्ली की टीम उनकी इस फॉर्म को भुनाना चाहेगी। इसी वजह से आईपीएल 2023 की नीलामी में दिल्ली इस लंबू तेज गेंदबाज को टारगेट कर सकती हैं।
4. पंजाब किंग्स
टॉपली को आईपीएल 2023 की नीलामी में अपने साथ जोड़ने की लिस्ट में पंजाब किंग्स भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गयी है। कगिसो रबाडा आईपीएल 2022 में पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
हालांकि वो डेथ ओवरों में उतने असरदार नहीं दिखे जितने असरदार अर्शदीप सिंह दिखाई दिए। अगर टीम रीस टॉपली को अपने स्क्वॉड में शामिल कर लेती है तो स्क्वॉड को मजबूती मिलेगी।
बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। इस समय वो डेथ ओवरों में इंग्लैंड के लिए अच्छा कर रहे है और इसका फायदा टीम उठाना चाहेगी। इस वजह से वो रबाडा का इस्तेमाल पावरप्ले और बीच के ओवरों में और अच्छे से कर सकते हैं।