महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा आईपीएल के दो सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे है। शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को हराकर माही की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010, 2011, 2018 के बाद चौथी बार आईपीएल का ख़िताब जीता।
वहीं, रोहित मुंबई इंडियंस को 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में अपनी कप्तानी में आईपीएल की ट्रॉफी जितवा चुके हैं। अब ऐसे में क्रिकेट जगत इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि धोनी और रोहित में से आईपीएल का बेस्ट कॅप्टन कौन है।
अब इस बात पर पूर्व भारतीय ओपनर और कमेंटेटर गौतम गंभीर ने रोहित को आईपीएल के इतिहास का बेस्ट कप्तान बनाया है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो’ को दिए इंटरव्यू में गंभीर ने धोनी को आईपीएल का बेस्ट कप्तान नहीं बल्कि रोहित शर्मा को आईपीएल का बेस्ट कप्तान घोषित कर दिया है।
इसके पीछे की वज़ह बताते हुए उन्होंने कहा कि रोहित मुंबई इंडियंस को आईपीएल की पांच ट्रॉफियां जितवा चुके है जबकि धोनी ने चार बार चेन्नई सुपर किंग्स को जितवाया है।
साथ ही साथ गंभीर ने आईपीएल 2021 फाइनल को लेकर भी अपनी राय रखी उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस की सलामी जोड़ी को पूरा क्रेडिट नहीं दिया।
गंभीर ने बताया कि इन दोनों के अलावा केकेआर के ख़िलाफ़ रॉबिन उथप्पा, मोईन अली और गेंदबाज़ों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिसकी वज़ह से टीम को जीत मिली।
गौतम गभीर ने अगले साल होने वाले आईपीएल ऑक्शन को लेकर चेन्नई के उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताये। जिन्हें चेन्नई को रिटेन करना चाहिए।
गंभीर ने कहा, ‘यह महेंद्र सिंह धोनी पर निर्भर करता है कि वह किस तरह का रोल निभाना पसंद करेंगे और क्या वह खेलेंगे ?, लेकिन अगर मुझे तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने को कहा जाए तो ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा और शायद फाफ डु प्लेसिस को मैं रिटेन करना चाहूंगा।’
फाफ डु प्लेसिस ने फाइनल मैच में 86 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर दिखाई थी ,वहीं ऋतुराज ने भी 32 रन की पारी खेली थी। साथ ही साथ ऋतुराज ने इस टूर्नामेंट में 16 मैचों में 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी।
वहीं फाफ डु प्लेसिस ने भी 16 मैचों में 633 रन बनाये थे और वह ऑरेंज कैप हासिल करने से ऋतुराज से केवल 3 रन पीछे रह गए थे।