भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में खेला गया था। इस मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की। इसी के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गयी।
इस मैच में भारत ने दो बदलाव किये। उन्होंने चोट के बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह को उमेश यादव की जगह और भुवनेश्वर कुमार की जगह ऋषभ पंत को खिलाया।
वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किये। चोटिल नाथन एलिस की जगह डेनियल सैम्स को खिलाया। वहीं जोश इंगलिस की जगह सीन एबट को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।
यह मैच बारिश की वजह से ढाई घंटे की देरी के साथ शुरू हुआ। इसके बार अंपायरों ने मैच को 8-8 ओवरों का कर दिया।
रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए कप्तान एरोन फिंच और कैमरून ग्रीन आये।
हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 14 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा क्योंकि ग्रीन 4 गेंदों में एक चौके की मदद से 5 रन बनाकर रन आउट हो गए।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये लेकिन उसी ओवर में बिना खाता खोले अक्षर की गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद टिम डेविड बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे।
हालांकि वो ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और पारी का चौथा ओवर करने आये अक्षर की पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। डेविड ने 3 गेंदों में 2 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए मैथ्यू वेड आये।
हालांकि थोड़ी ही देर बाद जसप्रीत बुमराह ने कप्तान फिंच को आउट कर दिया। फिंच ने 15 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली।
उनके आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे। वेड ने उनके साथ 5वें विकेट के लिए 44(18) रन जोड़े। 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्मिथ रन आउट हो गए।
स्मिथ ने 5 गेंद में एक चौके की मदद से 8 रन बनाये। वहीं वेड 20 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 43 रन बनाकर नाबाद रहे। अंत में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 90 रन का स्कोर बनाने में सफल रही।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट स्पिनर अक्षर पटेल ने लिए। उन्होंने 2 ओवर में 13 रन देते हुए 2 विकेट लिए। उनके अलावा बुमराह को एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की। केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा ने पारी के पहले ही ओवर में 20 रन बटोरे। यह ओवर जोश हेजलवुड ने डाला था। इसमे दो छक्के रोहित ने और एक छक्का रोहित ने लगाया।
वहीं दोनों खिलाड़ियों ने एक-एक सिंगल लिया। राहुल और रोहित ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। इस साझेदारी को एडम जम्पा ने राहुल को आउट करते हुए तोड़ा। राहुल ने 6 गेंद में एक छक्के की मदद से 10 रन बनाये।
राहुल के आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए आये। हालांकि वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 6 गेंद में 2 चौको की मदद से 11 रन बनाकर जम्पा की गेंद पर बोल्ड हो गए।
जम्पा ने इसके बाद अगली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव को 0 के स्कोर पर आउट कर दिया। उनके आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने के लिए आये।
हार्दिक के साथ रोहित ने चौथे विकेट के लिए 22(14) रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को पैट कमिंस ने हार्दिक को आउट करते हुए तोड़ा। हार्दिक ने 9 गेंद में एक चौके की मदद से 9 रन बनाये।
हार्दिक के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करने के लिए आये। अंत में भारतीय टीम ने यह मैच 7.2 ओवरों में मैच को अपने नाम कर लिया।
कप्तान रोहित 20 गेंद में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 46 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं कार्तिक 2 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट एडम जम्पा ने लिए। उन्होंने 2 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा कमिंस ने एक विकेट अपने नाम किया।