भारत के साथ दुनियाभर में आईपीएल को पसंद किया जाता है। आईपीएल की लोकप्रियता को देखते हुए बीसीसीआई लम्बे समय से महिला आईपीएल टूर्नामेंट का आयोजन कराने पर विचार कर रहा है।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने महिलाओं के आईपीएल को शुरू होने के बारे में अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 2023 तक Women IPL के पहले सीजन का आयोजन करवा सकता है।
गांगुली ने कहा, हमारा बोर्ड काफी समय इसपर काम कर रहा है। इसके अलावा सभी राज्यों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सत्र 2022-23 के लिए गाइडलाइन दे दी गई है। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, अगर सब कुछ सही रहा था तो अगले साल हम इसका आयोजन करने में सफल रहेंगे।
होम और अवे में खेला जाएगा पुरषों का IPL 2023
महिला आईपीएल के आयोजन 2023 में करने की पूरी उम्मीद होने की बात गांगुली ने कही, साथ में उन्होंने बताया आईपीएल के 16वें सत्र में भी कुछ बदलाव फैंस को देखने को मिलेंगे।
आईपीएल 2023 में सभी 10 टीमें अपने घरेलू मैदानों पर भी मुकाबले खेल पाएंगी। गौरतलब है कि आईपीएल के पिछले सत्र में सभी लीग मैच मुंबई और पुणे में खेले गए थे।
जबकि नॉकऑउट मुकाबले अहमदाबाद और कोलकाता में आयोजित हुए थे। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के पिछले सत्र में ट्रॉफी जीती थी।
महिला टीम वनडे सीरीज में कर रही है शानदार प्रदर्शन
भारतीय महिला क्रिकेट वर्तमान समय में इंग्लैंड के दौरे पर है। तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से गंवाने के बाद भारत ने वनडे सीरीज में शानदार वापसी की है।
टीम इंडिया ने पहले एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड को 7 विकेटों से मात दी जबकि दूसरे मैचों में 88 रनों से जीत दर्ज की। तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय महिला टीम ने 2-0 की अजय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का आखिरी मैच 24 सितंबर को लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा।