रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे संस्करण के 14वें मुकाबले में इंडियन लेजेंड्स का मुकाबला इंग्लैंड लेजेंड्स के साथ हुआ। इस रोमांचक मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 40 रनों से करारी शिकस्त दी।
देहरादून में खेले गए इस मुकाबले में बारिश का खलल पड़ने की वजह से इसे 15-15 ओवरों का कर दिया गया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।
भारत ने पहले खेलते हुए सचिन तेंदुलकर (40) और युवराज सिंह (31) की धुआंधार पारियों की मदद से निर्धारित 15 ओवरों में 5 विकेट होकर 170 रनों टारगेट खड़ा किया। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट खोकर 130 रन ही बना पाई।
सचिन और युवराज ने खेली तूफानी पारी
भारतीय टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने मैच में 20 गेंदों पर 40 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। उन्होंने अपनी इस पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के जड़े। सचिन के आउट होने के बाद युसूफ पठान और युवराज सिंह ने मोर्चा संभाला।
ऑल राउंडर युसूफ ने 11 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 27 रनों की छोटी मगर अहम पारी खेली। सिक्सर किंग युवराज सिंह भी लय में नजर आये।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 15 गेंदें खेलते हुए 31 रन बनाये उनकी इस पारी में एक चौका तीन गगनचुम्बी छक्के शामिल रहे। 171 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
इंग्लैंड ने अपना पहला विकेट 36 के स्कोर पर खोया और नियमति अंतराल पर वह अपने विकेट गंवाते रहे। इंग्लैंड की ओर से फिल मस्टर्ड ने सबसे ज्यादा रन बनाये उन्होंने 19 गेंदों में 29 रन बनाये।
राजेश पवार भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने तीन ओवरों में 15 रन खर्च करते हुए तीन सफलताएं अर्जित की। तेंदुलकर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया था।