भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच कल यानी की 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाएगा।
मोहाली में खेले गए पहले टी20 में भारतीय टीम की गेंदबाजी बेहद निराशाजनक रही थी खासकर के डेथ ओवरों में। जिसका खामियाजा टीम को हार से चुकाना पड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले जाने वाले दूसरे मैच में भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी आक्रमण को सँभालते हुए नजर आ सकते हैं।
हालाँकि बुमराह कल का मुकाबला खेलेंगे या नहीं इसे लेकर टीम मैनेजमेंट की ओर से अभी कोई प्रमाण नहीं मिला है।
लेकिन भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इतना अपडेट जरूर दिया है कि वह पूरी तरह से फिट हैं।
यादव ने बताया कि बुमराह की फिटनेस को लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है वह बिल्कुल फिट हैं और पीठ की चोट से पूरी तरह से उभर चुके हैं। बुमराह मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।
गौरतबल है कि, कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टी20 में टॉस हारने के बाद इस बात का जिक्र किया था कि बुमराह बिल्कुल फिट हैं।
लेकिन हम उनपर किसी भी तरह का दबाव नहीं डालना चाहते हैं। वह अपना पूरा समय लेंगे और दूसरे और तीसरे टी20 मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
पहले टी20 में भारतीय गेंदबाजों की हुई थी धुनाई
मोहाली में हुए पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों ने भारत के गेंदबाजों की खूब पिटाई की थी। वेड और ग्रीन ने आक्रमण की अगुवाई की।
209 रनों के बड़े टारगेट को कंगारू टीम ने आसानी से चार गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया था। भारत की ओर से टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार सबसे महंगे साबित हुए थे।
उन्होंने अपने चार ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 52 रन लुटाये थे। जिसकी वजह से कई भारतीय फैंस उन्हें हार का विलेन भी समझ रहे हैं।
भुवी के अलावा हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और उमेश यादव को भी मेहमान टीम ने बख्शा नहीं था। तीन मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान टीम 0-1 से पीछे चल रही है।