इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस हफ्ते की ताजा टी20 रैंकिंग को जारी कर दिया है। जिसमें भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को जबरदस्त फ़ायदा हुआ है।
टी20 की टीम रैंकिंग की बात करें तो भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से पहले मुकाबले में हारने के बाद अभी भी पहले स्थान पर काबिज है। वहीं इंग्लैंड दूसरे, पाकिस्तान चौथे और ऑस्ट्रेलिया छठे पायदान पर है।
बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के सूर्यकुमार यादव को एक पायदान का फायदा हुआ है और वह 780 प्वाइंट्स के साथ अब तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले बाकी के दो मैचों में अगर उनके बल्ले से रन निकलते हैं तो वह नंबर दो पर भी पहुंच सकते हैं।
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को तीन प्वाइंट्स का नुकसान हुआ है वह चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। मोहम्मद रिज़वान 825 प्वाइंट्स के साथ अभी भी पहले नंबर पर बने हुए हैं।
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्कराम (792 रेटिंग अंक) दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या को 22 स्थानों का फ़ायदा हुआ है वो अब 65वें स्थान पर आ चुके हैं।
टॉप-10 में शामिल होने वाले सूर्यकुमार इकलौते भारतीय बल्लेबाज
टी20 में टॉप-10 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शामिल होने वाले सूर्यकुमार यादव इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 602 अंकों के साथ 14वें पायदान पर काबिज हैं।
रन मशीन किंग कोहली 16वें स्थान पर और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 587 अंकों के साथ 18वें पायदान पर कायम हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार 673 अंकों के साथ नौवें पायदान पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पहले टी20 में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक ने किया था शानदार प्रदर्शन
मोहाली में खेले गए पहले T20I में दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों में चार छक्के और दो चौकों की मदद से 46 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
कंगारू टीम के खिलाफ हार्दिक पांड्या भी गजब की लय में नजर आये थे, उन्होंने 30 गेंदों में सात चौके और पांच गगनचुंबी छक्के लगते हुए नाबाद 71 रन बनाये थे। हालाँकि इन दोनों की शानदार पारियां भारत को हार से नहीं बचा पाई।