ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में मेजबान भारत को 4 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया। इसी जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
फिंच की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अब जब 23 सितंबर को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में भारत के खिलाफ खेलने उतरेगी तो उनका इरादा जीत का होगा ताकि सीरीज पर कब्जा किया जा सके।
वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के लिए ये मैच जीतना जरुरी है क्योंकि इस जीत से वो सीरीज में बने रहेंगे। भारतीय टीम को अगर ऑस्ट्रेलिया को हराना है तो गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
हेड टू हेड: IND vs AUS
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 23 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए है। इस दौरान भारत ने 13 मैचों में जीत का स्वाद चखा है और 10 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है।
टीम न्यूज: IND vs AUS
भारत (IND)
भारतीय टीम की बात की जाए तो केएल राहुल ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया था। वहीं कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जल्दी आउट हो गए थे। ये दोनों ही खिलाड़ियों को अगले मैच में रन बनाने होंगे ताकि टीम को जीत मिले।
वहीं मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। वो इसी तरह का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बरकरार रखना चाहेंगे।
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो पिछले मैच में अक्षर पटेल को छोड़कर सभी ने निराश किया था। भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में काफी रन दिए थे। वहीं चोट के बाद वापसी कर रहे हर्षल पटेल भी काफी महंगे साबित हुए थे।
उमेश ने दो विकेट लिए थे लेकिन उन्होंने भी काफी रन लुटाये थे। वहीं स्पिनर युजवेंद्र चहल भी लय में नहीं दिखाई दिए वो एशिया कप 2022 में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।
अगले मैच में जसप्रीत बुमराह कि वापसी होगी और टीम को मजबूती मिलेगी। टीम उन्हें उमेश की जगह मौका दे सकती हैं। वहीं भारतीय टीम को अपनी फील्डिंग में भी सुधार करना होगा।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया (AUS)
ऑस्ट्रेलिया टीम की बात की जाए तो उनके बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने डेविड वार्नर की गैरहाजिरी में पारी की शुरुआत की और मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी खेली।
हालांकि कप्तान फिंच एक बार फिर जल्दी आउट हो गए थे। टीम चाहेगी की वो अगले मैच में रन बनाये। वहीं स्टीव स्मिथ और मैथ्यू वेड ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हालांकि ग्लेन मैक्सवेल और टिम डेविड ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। वो चाहेंगे कि दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए रन बनाये और भारतीय टीम के लिए मुश्किल पैदा करें।
ऑस्ट्रेलिया टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो नाथन एलिस को छोड़कर कोई भी गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था। टीम को जीत हासिल करनी है तो सभी गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड।
IND vs AUS मैच डिटेल्स
स्थान: विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर
दिनांक और समय: 25 सितंबर रात 7:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: IND vs AUS
नागपुर की पिच पर अक्सर बल्लेबाज और गेंदबाज को बराबर मदद मिलती है। हालांकि इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को थोड़ा ज्यादा फायदा रहता है।