भारत में क्रिकेट किसी जुनून से कम नहीं है। पिछले कई सालों से देश से एक से बढ़कर एक क्रिकेटर देखने को मिले है जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है।
इस दौरान दर्शकों को भारतीय क्रिकेट ड्रेसिंग रूम की कुछ गपशप कहानियां, विवाद सुनने को मिले होंगे तो आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे है।
यह घटना 2007 में वेस्टइंडीज में हुए 2007 के 50 ओवर के वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी। भारत वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो चुका था। वे बस अगले मैच में चमत्कार होने का इंतजार कर रहे थे, जोकि बांग्लादेश बनाम बरमूडा के बीच था
भारत को उस वर्ल्ड कप में अगले स्टेज के लिए क्वालीफाई करने के लिए बरमूडा की जीत की जरूरत थी। बांग्लादेश ने यह मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया था और भारत पूरी तरह से वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था।
इसके बाद लोगों द्वारा सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के रेस्तरां पर हमला किया गया, जहीर खान के घर पर पथराव किया गया, एमएस धोनी के घर की दीवार तोड़ दी गई है। पूरा ड्रेसिंग रूम तनाव से भर गया।
तभी सचिन मुनाफ पटेल के पास पहुंचे और उनसे पूछा, “हर किसी के घर में कुछ न कुछ हो रहा है। मुन्ना, तुम्हारे घर में क्या चल रहा है?”
जिस पर मुनाफ ने जवाब दिया, “पाजी, जहां मैं रहता हूं ना, उधार आठ हजार लोग हैं और 8,000 मेरी सिक्योरिटी है!” तेंदुलकर ने हंसते हुए जवाब दिया, “हम सभी को यहां से आपके घर आना पड़ सकता है।”
मुनाफ के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज है 100 से ज्यादा विकेट
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुनाफ के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 70 मैच खेले है और 4.95 के इकॉनमी रेट की मदद से 86 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 13 टेस्ट मैच भी खेले है और 38.54 के औसत की मदद से 35 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने में सफलता हासिल की है।
इसके अलावा इस पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 8.6 के इकॉनमी रेट की मदद से 4 विकेट अपने नाम किये है।
सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज है 34000 से ज्यादा रन
वहीं सचिन तेंदुलकर की बात की जाए तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में टॉप पर काबिज है। इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक भी उन्हीं के नाम है।
मास्टर ब्लास्टर सचिन के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 463 मैच में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 44.83 के औसत की मदद से 18426 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 49 शतक, एक दोहरा शतक और 96 अर्धशतक देखने को मिले है।
इस दिग्गज बल्लेबाज के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 200 मैच खेले है और 53.79 के शानदार औसत की मदद से 15921 रन अपने खाते में जोड़े है।
टेस्ट में उनके नाम 51 शतक, 6 दोहरे शतक और 68 अर्धशतक दर्ज है। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है और 10 रन बनाये है।