पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने सोमवार को कोलकाता में अपने होटल के कमरे से एक सांप की तस्वीर शेयर की है।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेलने के लिए भारत में मौजूद इस पूर्व तेज गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए पूछा कि यह किस प्रकार का सांप है। लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने पूर्व स्टार खिलाड़ियों को एक साथ ला दिया है।
View this post on Instagram
टूर्नामेंट में इंडिया कैपिटल्स को रिप्रेजेंट कर रहे जॉनसन ने पहली बार गेंदबाजी की और वीरेंद्र सहवाग को पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि सहवाग की गुजरात जायंट्स ने यह मैच तीन विकेट से जीत लिया।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जॉनसन ने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने तीन ओवरों में 22 रन देते हुए एक बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं इंडिया कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 179 का स्कोर खड़ा किया था।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन एशले नर्स ने बनाये। उन्होंने 43 गेंद में 8 चौके और 9 छक्के की मदद से 103* रन की पारी खेली। वहीं गुजरात जायंट्स ने 18.4 ओवरों में 7 विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन केविन ओ ब्रायन ने बनाये। उन्होंने 61 गेंद में 15 चौके और 3 छक्के की मदद से 106 रन की पारी खेली।
वहीं जॉनसन ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पर चुटकी ली और वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ अच्छा खेलने के लिए विराट कोहली का समर्थन किया। जॉनसन ने कहा कि यह भारत के लिए अच्छा है कि पूर्व कप्तान ने फॉर्म में वापसी की।
जॉनसन ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा, “यह भारत के लिए अच्छा है जब उसके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रन बना सकते हैं और टीम को आत्मविश्वास से भर सकते हैं।
वह वह खिलाड़ी हैं जिन्होंने कप्तानी संभालते ही टीम का ध्यान बदल दिया। टीम को खुशी होगी कि वह रन बना रहा है।”
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 256 मैच खेले है और 590 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने में सफलता पायी है।
तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल , भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।
तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस (वीसी), टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम ज़म्पा।
तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए शेड्यूल
20 सितंबर- पहला टी20 इंटरनेशनल मैच, मोहाली
23 सितंबर- दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच, नागपुर
25 सितंबर – तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच, हैदराबाद