भारतीय टीम एशिया कप 2022 का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानें जा रही थी। हालांकि टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और सुपर 4 राउंड से बाहर हो गयी।
सुपर 4 राउंड के पहले मैच में उन्हें पाकिस्तान ने 5 विकेट से हरा दिया। इसके बाद श्रीलंका टीम ने उन्हें 6 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया। इसी के साथ वो एशिया कप 2022 से बाहर हो गए थे।
हालांकि उन्होंने अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान को 101 रन के विशाल हरा दिया था। इसके कुछ दिनों बाद अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी। टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिला है।
टीम के लिए अच्छी बात है कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अच्छा प्रदर्शन किया। वो इसी लय को टी20 वर्ल्ड कप में बरकरार रखना चाहेंगे।
वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए रोहित के साथ बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की तुलना पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
बट ने कहा, “रोहित की तुलना बाबर और रिजवान से करना सही नहीं है। अपनी स्किलफुल बल्लेबाजी के साथ यदि रोहित की फिटनेस का लेवल कोहली की तुलना में आधा भी होता या उसके करीब भी होता तो वो सबसे खतरनाक खिलाड़ी होते।
तब तो केवल डिविलियर्स ही उनके करीब आ पाते।” रोहित ने हाल ही में सुपर 4 में श्रीलंका के खिलाफ 41 गेंद में 72 रन की पारी खेली थी।
अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए थे और इसी के साथ वो टी20 वर्ल्ड कप में जाएंगे तो टीम के लिए बहुत अच्छी बात होगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चुनी गयी भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
वहीं सलमान बट्ट की बात की जाए तो उन्होंने पाकिस्तान को 2003 से लेकर 2010 के बीच पाकिस्तान की टीम को रिप्रेजेंट किया था।
इस दौरान उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी थी। 2010 के स्पॉट फिक्सिंग कांड में शामिल होने की वजह से उन पर 5 साल का बैन लगा और उनका करियर खत्म हो गया।
बाएं हाथ के पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज बट के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 78 मैच खेले है और 36.33 के औसत की मदद से 2725 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 14 अर्धशतक देखने को मिले है।
इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के लिए 33 टेस्ट मैच खेले है और 30.47 के औसत की मदद से 1889 रन आने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है। टेस्ट में उनके नाम 3 शतक और 10 अर्धशतक दर्ज है।
बट ने पाकिस्तान के लिए 24 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है और 107.99 के स्ट्राइक रेट की मदद से 595 रन अपने नाम किये है। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए है।