एशिया कप 2022 में भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। हालांकि टीम खिताब नहीं जीत पायी थी। सुपर 4 में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया था।
इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम ने उन्हें 6 विकेट से मात दी और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के खिताब जीतने के सपने को तोड़ दिया। हालांकि टीम आखिरी मैच में अफगानिस्तान को 101 रन के विशाल अंतर से हरा दिया था।
इस दौरान कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ी रहे जिन्होंने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे जो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।
इसके बावजूद उन्हें हाल ही में घोषित हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम में चुना गया है। तो आज हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने खराब प्रदर्शन किया लेकिन फिर भी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम में जगह दी गयी है।
1. ऋषभ पंत
पंत एशिया कप 2022 में सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ 14 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ मैच में 17 रन और अफगानिस्तान के खिलाफ 20 रन बनाये थे।
वो पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गए थे। पंत को अभी टी20 इंटरनेशनल में खुद को साबित करना बाकी है जैसे उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में करके दिखाया है।
अगर उन्हें इस फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें मिले हुए मौको का फायदा उठाना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो वो बहुत जल्द टीम से बाहर हो सकते हैं।
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत को 58 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 126.39 के स्ट्राइक रेट की मदद से 934 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए है।
2. रविचंदन अश्विन
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। पिछले कुछ महीने इस अनुभवी स्पिनर के लिए काफी उतार चढ़ाव भरे रहे है।
अश्विन को पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद उन्हें इस साल वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में चुना गया था।
हालांकि टीम मैनेजमेंट उनको लगातार सपोर्ट कर रहे है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुना गया है। रवि बिश्नोई जिन्हें खेलने के कम ही मौके मिले है लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।
बिश्नोई को वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह अश्विन को तरजीह दी गयी है। अश्विन इस सीजन में प्रभावित करने में कामयाब नहीं रहे है।
अश्विन के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 56 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 6.81 के इकॉनमी रेट की मदद से 66 विकेट अपने नाम किये है।
बिश्नोई की जगह अश्विन के चुने जानें पर फैंस ने अपनी निराशा जाहिर की है। बिश्नोई को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना है।
3. अक्षर पटेल
स्टार भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है। ये टीम के लिए किसी झटके से कम नहीं है। उनकी जगह अक्षर पटेल को शामिल किया गया है।
कई लोगों का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम को एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ जाना चाहिए था। ऐसे में शार्दुल ठाकुर एक शानदार विकल्प हो सकते थे।
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए तीसरे स्पिनर के रूप में अक्षर खुद को भाग्यशाली समझे कि उन्हें चुना गया है। हालांकि बड़े टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना बाकी है। इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी।
अक्षर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 26 मैच खेले है और 7.27 के इकॉनमी रेट की मदद से 21 विकेट चटकाए है। वहीं बल्ले से उन्होंने 147 रन बनाये है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।