रविवार को एशिया कप 2022 का फाइनल श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को 23 रन से हराते हुए खिताब को अपने नाम कर लिया।
श्रीलंका क्रिकेट टीम इससे पहले 5 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुकी थी। किसी ने भी उम्मीद नहीं की होगी कि श्रीलंका भारत और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों के होते हुए खिताब को अपने नाम कर लेगा।
हालांकि दासुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को चौंकाते हुए खिताब को अपने नाम कर लिया और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा दिया।
इस बीच मैच के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने मैदान में श्रीलंका का झंडा लहरा दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
गौतम गंभीर ने इस अंदाज में मनाया जश्न
श्रीलंका की इस जीत के बाद क्रिकेट जगत में उनकी जमकर तारीफ हो रही है। ये जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस समय उनके देश में हालात काफी खराब चल रहे है।
श्रीलंका की इस जीत से भारतीय फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं और पाकिस्तान को हराकर हासिल की गई जीत का मजा ही कुछ अलग होता हैं। वहीं इस जीत के जश्न में भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी हिस्सा लेते हुए श्रीलंका का झंडा लहराया।
Superstar team…Truly deserving!! #CongratsSriLanka pic.twitter.com/mVshOmhzhe
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 11, 2022
गौतम एशिया कप 2022 ब्रॉडकास्टर पर स्टार स्पोर्ट्स की कमेंट्री पैनेल का हिस्सा है। इसी वजह से वह मैदान पर थे। उन्होंने श्रीलंका की जीत के जश्न में अपना योगदान देते हुए श्रीलंका का झंडा अपने हाथ में लिया।
उनके ऐसा करते ही पूरा स्टेडियम शोर में डूब गया। इस चीज का वीडियो गौतम गंभीर ने खुद अपने ट्विटर पर शेयर किया है। उनके इस कदम की जमकर तारीफ की जा रही है।
गौतम गंभीर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज है 10000 से ज्यादा रन
गंभीर के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 147 मैच खेले है और 39.68 के औसत की मदद से 5238 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम 11 शतक और 34 अर्धशतक दर्ज है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 58 मैच खेले है और 41.96 के औसत की मदद से 4154 रन अपने नाम किये है। टेस्ट में उन्होंने 9 शतक, एक दोहरा शतक और 22 अर्धशतक लगाए है।
गंभीर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 37 मैच खेले है और 119.03 के स्ट्राइक रेट की मदद से 932 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक देखने को मिले है।
वहीं भारतीय टीम की बात की जाए तो वो 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेंगी जिसके लिए टीम की घोषणा हो चुकी हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर, भुवनेश्वर, मोहम्मद शमी, हर्षल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।