रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 की शुरुआत शनिवार को पिछले साल के सेमीफाइनलिस्ट साउथ अफ्रीका लीजेंड्स और डिफेंडिंग चैंपियन इंडिया लीजेंड्स के बीच भिड़ंत के साथ हुई।
इस मैच को सचिन तेंदुलकर की इंडिया लीजेंड्स ने बड़े अंतर से आसानी से जीत लिया। इसके तुरंत बाद, वेस्टइंडीज लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स ने क्रमशः बांग्लादेश लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स पर जीत के साथ शुरुआत की।
इस टूर्नामेंट में दो और टीमें इंग्लैंड लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स है। यह देखना दिलचस्प रहने वाला है कि लीजेंड्स की कौन सी टीम रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज जीतती है।
फैंस को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों की उम्र 40 से ज्यादा नहीं है। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनकी उम्र 35 साल से कम है। इस सीरीज में तीन मौजूदा खिलाड़ी ऐसे है जो भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली से उम्र में छोटे हैं।
विराट की उम्र 33 साल की है। तो आज हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में खेल रहे विराट कोहली से छोटे है।
1. अबुल हसन
इस लिस्ट में बांग्लादेश के पूर्व तेज गेंदबाज अबुल हसन अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। बांग्लादेश लीजेंड्स के तेज गेंदबाज अबुल हसन अभी सिर्फ 30 साल के हैं।
वह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में सभी स्क्वॉड में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। हसन ने अपने टेस्ट डेब्यू पर एक अनोखी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू पर 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली थी।
हसन के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 3 टेस्ट मैच खेले है और 123.66 के औसत की मदद से 3 विकेट लिए है। इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश के लिए 7 वनडे मैच खेले है लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए है।
इस दौरान उन्होंने 6.77 के इकॉनमी रेट से रन खर्च किये है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 5 मैच खेले है और 4 विकेट लिए है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 10.57 का रहा है।
2. अभिमन्यु मिथुन
इस लिस्ट में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। मिथुन 32 साल 322 दिन के हैं। यह देखना दिलचस्प रहने वाला है कि वह इंडिया लीजेंड्स के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं।
मिथुन ने भारत के लिए 5 वनडे मैच खेले है और 6.76 के इकॉनमी रेट की मदद से 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता हासिल की है। इस दौरान उनका औसत 67.66 का रहा था।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 4 मैच खेले है और 50.66 के औसत की मदद से 9 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में कामयाबी हासिल की है।
3. चतुरंगा डी सिल्वा
32 साल 332 दिन के पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी का नाम भी इस लिस्ट में दर्ज है। श्रीलंका लीजेंड्स के लिए खेलते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के खिलाफ दो विकेट लिए है।
सिल्वा के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने श्रीलंका को 7 मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 15.66 के औसत की मदद से 94 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 4.86 के इकॉनमी रेट से 5 विकेट लिए है।
इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका के लिए 2 टेस्ट मैच भी खेले है और 22 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए वो एक भी विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए है।