इस बात में कोई शक नहीं है कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है, जहां दुनिया भर के खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आते हैं।
इस चीज से क्रिकेट फैंस का काफी मनोरंजन होता हैं। चूंकि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में भारतीय और विदेशी दोनों खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी साइन करती हैं।
ऐसे कुछ उदाहरण हैं जहां खिलाड़ियों का पास्ट में एक-दूसरे के साथ झगड़ा हुआ था। हालांकि उन्हें एक ही टीम के लिए एक साथ खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा।
अच्छी बात ये है कि उनमें से लगभग सभी अपने पास्ट को भूल गए और अपनी टीमों के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। तो आज हम आपको क्रिकेटरों की ऐसी चार जोड़ियों के बारे में आपको बताएंगे।
1. दीपक हुड्डा और कुणाल पांड्या, आईपीएल 2022
2020/21 के घरेलू सीज़न में, रिपोर्ट्स में बताया गया था कि बड़ौदा टीम के कैंप के दौरान दीपक हुड्डा और कुणाल पांड्या के बीच एक बड़ा झगड़ा हुआ था।
हुड्डा को बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने भी सस्पेंड कर दिया था। हालांकि, हुड्डा और पांड्या दोनों इस साल की शुरुआत में आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए दोस्त के रूप में एक साथ खेलते हुए दिखाई दिए थे।
दीपक ने इस सीजन में 15 मैच खेले और 136.66 के स्ट्राइक रेट की मदद से 451 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक देखने को मिले है।
बाएं हाथ के बल्लेबाजी ऑलराउंडर ने आईपीएल 2022 में 14 मैच खेले और 126.21 के स्ट्राइक रेट की मदद से 183 रन अपने खाते में जोडे है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 6.97 के इकॉनमी रेट से 10 विकेट लिए है।
2. मिचेल मैक्लेनाघन और रोहित शर्मा, आईपीएल 2015 से 2019
2014 में जब भारत ने वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा किया तो मिचेल मैककेलनाघन ने रोहित शर्मा को काफी स्लेज किया था।
हालांकि, वे अपने पास्ट को भूल गए और आईपीएल के कई एडिशन्स में मुंबई इंडियंस के लिए एक साथ खेलते हुए दिखाई दिए थे।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मैक्लेनाघन के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 56 मैच खेले है और 8.49 के इकॉनमी रेट से 71 विकेट हासिल किये है।
वहीं रोहित के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 227 मैच खेले है और 129.89 के स्ट्राइक रेट से 5879 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम एक शतक और 40 अर्धशतक दर्ज है।
3. हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स
2007/08 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स के बीच जो हुआ उसे कोई भी क्रिकेट फैंस कभी नहीं भूल सकता हैं।
हालांकि, दोनों खिलाड़ी भूल गए कि उस दौरे पर क्या हुआ था और मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए अपनी दोस्ती की नई शुरुआत करके दिखाई थी।
ऑफ स्पिनर भज्जी के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 163 मैच खेले है और 7.08 के इकॉनमी रेट से 150 विकेट अपने नाम किये है।
वहीं साइमंड्स के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 39 मैच खेले है और 129.87 के स्ट्राइक रेट से 974 रन बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं 30 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 7.67 के इकॉनमी रेट की मदद से 20 विकेट चटकाए है।
4. जोस बटलर और रविचंद्रन अश्विन
क्रिकेट जगत में एक बड़ा विवाद तब देखने को मिला जब अश्विन ने पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान जोस बटलर को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर माकडिंग के जरिये रन आउट किया था।
हालांकि, 2022 में अश्विन और बटलर रॉयल्स के लिए एक साथ खेलते हुए नजर आये है। राजस्थान ने आईपीएल 2022 में फाइनल तक का सफर तय किया था।
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 82 मैच खेले है और 149.71 के स्ट्राइक रेट से 2831 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम 5 शतक और 15 अर्धशतक दर्ज है।
अश्विन के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 184 मैच खेले है और 6.98 के इकॉनमी रेट से 157 विकेट चटकाए है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 647 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है।