एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान का सामना दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में श्रीलंका से हुआ था। यह मैच केवल औपचारिकता मात्र था क्योंकि दोनों ही टीमें फाइनल में पहुंच गयी है।
इस मैच को श्रीलंका ने 5 विकेट से जीत लिया था। एशिया कप 2022 का फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुए इस मैच में दोनों ही टीमों में कुछ बदलाव देखने को मिले थे।
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में 121 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बाबर आजम ने बनाये। उन्होंने 29 गेंद में 2 चौको की मदद से 30 रन की पारी खेली। उनके अलावा मोहम्मद नवाज ने 18 गेंद में 2 छक्के और एक चौके की मदद से 26 रन का योगदान दिया।
श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट वानिंदु हसरंगा ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 21 रन खर्च करते हुए 3 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम ने यह मैच 17 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन पाथुम निस्सांका ने बनाये।
उन्होंने 48 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा भानुका राजपक्षे ने भी 24 रन की उपयोगी पारी खेली।
पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन और हारिस रउफ ने लिए। उनके अलावा एक विकेट उस्मान कादिर ने अपने नाम किया।
मैच जीतने के बाद श्रीलंका टीम के ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने ने ऐसा जश्न मनाया जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
उन्होंने पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ के बंदूक चलाते हुए का सेलिब्रेशन करते हुए एक तरह से विपक्षी टीम को ट्रोल किया है। इससे पहले उन्होंने एशिया कप में बांग्लादेश पर टीम की जीत के बाद नागिन डांस वाला स्टेप किया था।
After mocking Naagin celebration ,Chamika karunaratne is mocking gunshot celebration of Asif Ali. Started to love this guy . Solid passion 🥵🔥❤️#SLvsPAK pic.twitter.com/XOSM5R7DvM
— Subham. (@subhsays) September 9, 2022
इस मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले हसरंगा को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया था। वहीं श्रीलंका टीम की बात करें तो उन्होंने सुपर 4 के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया था।
वहीं उन्होंने अपने दूसरे मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को एक रोमांचक मैच में 6 विकेट से मात दी थी। अब पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी है।
अब फाइनल में भी वो पाकिस्तान के खिलाफ इसी लय को बरकरार रख पाते है या नहीं ये देखना बड़ा दिलचस्प रहने वाला है।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में श्रीलंका टीम की प्लेइंग इलेवन
पाथुम निस्सांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका।
श्रीलंका के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हसन अली, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, उस्मान कादिर।