एशिया कप 2022 के सुपर 4 में भारत ने अफगानिस्तान को 101 रन से हराते हुए जीत के साथ इस टूर्नामेंट से विदा लिया। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला गया था।
भारत ने इस मैच में तीन बदलाव किये। कप्तान रोहित शर्मा को इस मैच में आराम दिया गया। उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया।
वहीं हार्दिक पांड्या की जगह अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल की जगह दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। वहीं अफगानिस्तान की टीम ने कोई बदलाव नहीं किया।
इस मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए केएल राहुल और इस मैच में उनका साथ देने आये विराट कोहली ने अच्छी शुरुआत की।
दोनों ने पहले विकेट के लिए 119(75) रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को फरीद अहमद ने राहुल को आउट करके तोड़ा। राहुल ने 41 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 62 रन की पारी खेली।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ते हुए अपना खाता खोला लेकिन अगली ही गेंद पर फरीद ने उन्हें आउट कर दिया।
उनके आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत क्रीज पर आये। विराट ने उनके साथ दूसरे विकेट के लिए नाबद 87(42) रन साझेदारी। साझेदारी में विराट ज्यादा आक्रामक रहे।
विराट कोहली ने इस मैच में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाया। वहीं ये इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका 71वां शतक है जो काफी लंबे समय बाद आया है।
अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामलें में विराट से आगे सचिन तेंदुलकर है। दिग्गज खिलाड़ी सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक दर्ज है।
इससे पहले उन्होंने शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। यह शतक उन्होंने 53 गेंदों में जड़ा है। इस मैच में उन्होंने 61 गेंद में 12 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 122 रन की शानदार शतकीय पारी खेली।
वहीं ऋषभ पंत 16 गेंद में 3 चौको की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की तरफ से एकमात्र विकेट लेने वाले गेंदबाज फरीद अहमद है। उन्होंने 4 ओवर में 57 रन देते हुए 2 विकेट लिए।
* सभी टी20 में विराट कोहली का हाईएस्ट स्कोर
122(61)* आज
113(50) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स, बेंगलुरु 2016
109(55) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात लायंस, बेंगलुरु 2016
108(58)* रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स, बेंगलुरु 2016
100(63)* रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात लायंस, राजकोट 2016
100(58) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता 2019
* सभी इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
100 सचिन तेंदुलकर (782 पारी)
71 विराट कोहली (522)
71 रिकी पोंटिंग (668)
63 कुमार संगकारा (666)
62 जैक्स कैलिस (617)
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। दोनों सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजाई और रहमानुल्ला गुरबाज को भुवनेश्वर कुमार को 0 के स्कोर पर आउट कर दिया।
इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने अगले ओवर में करीम जनत को 2 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद भुवी ने उसी ओवर में नजीबुल्लाह ज़दरान को 0 के स्कोर पर आउट कर दिया।
ज़दरान के आउट होने के बाद अर्शदीप ने अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी को 7(7) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इसके कुछ देर बाद भुवी ने अज़मतुल्लाह ओमरज़ई को 1(6) के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
ओमरज़ई को आउट करते ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना दूसरा 5 विकेट हॉल लिया। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में मात्र 4 रन देते हुए 5 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन डाला।
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
6/7 दीपक चाहर बनाम बांग्लादेश, नागपुर 2019
6/25 युजवेंद्र चहल बनाम इंग्लैंड, बेंगलुरु 2017
5/4 भुवनेश्वर बनाम अफगानिस्तान दुबई 2022*
5/24 भुवनेश्वर बनाम साउथ अफ्रीका जॉबबर्ग 2018
5/24 कुलदीप यादव बनाम इंग्लैंड मैनचेस्टर 2018
ओमरज़ई के आउट होने के बाद राशिद खान बल्लेबाजी करने के लिए आये। इब्राहिम जदरान ने उनके साथ 7वें विकेट के लिए 33(38) रन की साझेदारी की।
इस साझेदारी को दीपक हुड्डा ने राशिद को आउट करके तोड़ा। राशिद ने 19 गेंद में 2 चौको की मदद से 15 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद मुजीब उर रहमान बल्लेबाजी करने आये।
मुजीब ने जदरान के साथ आठवें विकेट के लिए 33(27) रन जोड़े। इस साझेदारी को रविचंद्रन अश्विन ने मुजीब को आउट करके तोड़ा। मुजीब ने 13 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाये।
उनके आउट होने के बाद फरीद अहमद मलिक बल्लेबाजी करने आये। अंत में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी।
इब्राहिम जदरान 59 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 64 रन की पारी खेली। मलिक 1(5) रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि हैरान कर देने वाला यह रहा कि कप्तान राहुल ने आखिरी ओवर दिनेश कार्तिक से करवाया।
उन्होंने 2 छक्के सहित इस ओवर में 18 रन दिए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिए। उनके अलावा अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।