फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल 2021 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ 59 गेंदों में 86 रनों की शानदार पारी खेलकर चेन्नई को चौथी बार ट्रॉफी जितवाने में मदद की थी।
आईपीएल 2021 में फाफ का प्रदर्शन शानदार रहा है लेकिन उन्हें साउथ अफ्रीका की वर्ल्ड कप टी 20 टीम में शामिल नहीं किया गया है उन्होंने इसी साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
टीम में नहीं चुने जानें पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन बहुत हैरान हैं कि यूएई और ओमान में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने फाफ डु प्लेसिस को अपनी टीम में शामिल क्यों नहीं करा।
उन्होंने कहा ये बहुत ख़राब है कि फाफ डु प्लेसिस सॉउथ अफ्रीका के लिए इस साल टी 20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नहीं दिखाई देने वाले है। फाफ की 86 रनों की पारी की ही बदौलत चेन्नई कोलकाता को 20 ओवर में 193 रन का लक्ष्य देने में कामयाब रहीं थी।
उसी वज़ह से टीम ने चौथी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की। उन्होंने इस सीजन 16 मैच खेले जिसमें उन्होंने कुल 633 रन बनाए। ये इस सीजन के सबसे ज्यादा रनों के मामले में दूसरे स्थान पर हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप में क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने फाफ डु प्लेसिस को 15 सदस्यीय स्क्वॉड में नहीं रखा। इसी चीज को लेकर माइकल वॉन ने ट्वीट करते हुए कहा कहा, “बहुत ही खराब है कि फाफ डु प्लेसिस साउथ अफ्रीका के लिए टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेलने वाले है।”
गौरतलब है कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले को चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से मात देकर मैच ट्रॉफी दोनों जीत ली थी।
फाफ डु प्लेसिस की 86 रनों की पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाज़ा गया। उनके बल्ले से इस सीज़न में 16 मैचों में 633 रन निकले थे। और सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामलें में वो दूसरे स्थान पर थे।
पहले स्थान पर उन्हीं की टीम के साथ ऋतुराज गायकवाड़ जिनके साथ वो ओपनिंग करते है। ऋतुराज गायकवाड़ ने इस सीज़न में 16 मैचों में 136.26 के स्ट्राइक रेट के साथ 635 रन बनाये थे।
टी 20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी , रस्सी वैन डेर डूसेन