वर्षों से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले अनुभवी क्रिकेटर सुरेश रैना ने आईपीएल से भी संन्यास ले लिया है। इसके अलावा वो घेरलू क्रिकेट भी नहीं खेलेंगे।
सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कह दिया था। उससे कुछ समय पहले ही पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था।
वहीं अब बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना आईपीएल में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। दूसरी तरफ धोनी ने कह दिया है कि वो आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के खेलेंगे।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार रैना ने बीसीसीआई और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन यानी यूपीसीए के अधिकारियों को इस बारे में बता दिया है कि वो अब भारतीय क्रिकेट में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। अब रैना ने खुद यह जानकारी साझा की।
It has been an absolute honour to represent my country & state UP. I would like to announce my retirement from all formats of Cricket. I would like to thank @BCCI, @UPCACricket, @ChennaiIPL, @ShuklaRajiv sir & all my fans for their support and unwavering faith in my abilities 🇮🇳
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) September 6, 2022
रैना का ये भी कहना है कि वे विदेशी लीग खेल सकते हैं और इसकी शुरुआत वो रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज से करेंगे। आपको बात दे कि उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।
रैना बीसीसीआई से एनओसी प्राप्त करने के बाद देश और विदेशी की अलग-अलग लीग्स में खेलने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
रैना से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह विदेशी लीग में अपना जलवा दिखा चुके हैं। एनओसी मिलने के बाद रैना देश में आयोजित होने वाली लीग्स में भी हिस्सा ले सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार रैना को यूपीसीए के द्वारा एनओसी दे दी गयी है। इस बात की जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को भी दी गयी है।
रैना ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि वे 10 सितंबर से शुरू हो रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलेंगे। वो इसके लिए पिछले करीब एक सप्ताह से जमकर प्रैक्टिस कर रहे है।
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर इस खब्बू बल्लेबाज ने ये भी बताया कि उनसे साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और यूएई की टी20 लीग्स के लिए संपर्क किया गया है।
वे साउथ अफ्रीका की नई टी20 लीग में सीएसके की पैरेंट कंपनी इंडिया सीमेंट्स द्वारा खरीदी गई टीम के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
बाएं हाथ के बल्लेबाज के आईपीएल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 205 मैच खेले है और 136.73 के स्ट्राइक रेट की मदद से 5528 रन अपने नाम किये है।
आईपीएल में रैना के नाम एक शतक और 39 अर्धशतक दर्ज है। उनका हाईएस्ट स्कोर 100 रन है। वहीं 69 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 25 विकेट भी लिए है।
वहीं सीएसके की बात करें तो आईपीएल 2022 में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। वो अंकतालिका में 9वें स्थान पर रहे थे। वो इस प्रदर्शन को भुलाकर आगे आने वाले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तत्पर होंगे।
वहीं हो सकता है कि ये धोनी का आखिरी आईपीएल हो। ऐसे में वो ट्रॉफी के साथ अपने आईपीएल करियर को अलविदा कहना चाहेंगे। चेन्नई ने उनकी कप्तानी में 4 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है।
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 234 मैच खेले है और 135.2 के स्ट्राइक रेट की मदद से 4978 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतक देखने को मिले है।
धोनी ने चेन्नई टीम की कप्तानी 219 मैचों में की है जिसमें से टीम को 132 में जीत और 85 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच टाई और एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका है।