मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने संन्यास के एलान के बाद विदेशी लीग के लिए अपनी तैयारी करना शुरू कर दी है।
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के दिग्गज को आगामी रोड सेफ्टी सीरीज के लिए प्रैक्टिस करते हुए देखा गया है।
सुरेश रैना को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था और वह आईपीएल में वापसी करने के इच्छुक भी नहीं हैं।
सुरेश रैना सालों से सीएसके का हिस्सा रहे है और इस दौरान उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रैक्टिस करते हुए रैना को आगामी टूर्नामेंट के लिए प्रैक्टिस के दौरान सीएसके किट पहने देखा गया था।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले चेन्नई ने उन्हें रिटेन नहीं किया था।वहीं सबसे ज्यादा हैरानी तब हुई जब मेगा नीलामी में चेन्नई ने बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज को खरीदने में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं दिखाई।
सीएसके के अलावा अन्य टीमों में से किसी ने भी आईपीएल 2022 में रैना को खरीदने में किसी ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि रैना निराश नहीं हैं और दुनिया के अलग अलग टूर्नामेंट के जरिये वापसी करने के लिए पूरी तरह से बेताब हैं।
Growing each day in my happy place 🏏❤️ pic.twitter.com/wJqOu1qWq8
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) September 5, 2022
सीएसके के पूर्व खिलाड़ी को सीएसके किट पहने हुए ट्रेनिंग करते हुए देखा गया। सुरेश रैना ने नेट्स में कड़ी मेहनत करते हुए एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हर दिन मेरी खुशहाल जगह पर बढ़ रहा है।”
सुरेश रैना ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया। उन्हें वीडियो में आगामी सीजन की तैयारी के लिए बड़े शॉट लगाते हुए देखा गया।
रैना आईपीएल 2022 सीजन को पीछे छोड़ते हुए अपनी फिटनेस पर काम करने और टी20 लीग क्रिकेट में वापसी करने की कड़ी मेहनत करने में जुट गए है।
रैना के नाम आईपीएल में दर्ज है 5000 से ज्यादा रन
बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 205 मैच खेले है और 136.73 के स्ट्राइक रेट की मदद से 5528 रन अपने नाम किये है।
इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 39 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं 69 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 7.39 के इकॉनमी रेट की मदद से 25 विकेट लिए है।
सुरेश रैना के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज है 7000 से ज्यादा रन
पूर्व भारतीय क्रिकेटर के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 226 मैच खेले है और 35.31 के औसत की मदद से 5615 रन अपने खाते में जोड़े है। वनडे में उनके नाम 5 शतक और 36 अर्धशतक दर्ज है। गेंदबाजी करते हुए 36 विकेट लिए है।
रैना के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 78 मैच खेले है और 134.79 के स्ट्राइक रेट से 1604 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले है। गेंदबाजी करते हुए वो 13 विकेट लेने में सफल रहे है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 18 मैच खेले है और 26.48 के औसत की मदद से 768 रन बनाये है। टेस्ट में रैना ने एक शतक और 7 अर्धशतक लगाए है। गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 13 विकेट लिए है।
वहीं भारतीय टीम की बात करें तो वो एशिया कप 2022 के सुपर फोर में पाकिस्तान और श्रीलंका से हारने के बाद अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेगी।