पाकिस्तान और हांग कांग के बीच एशिया कप कप 2022 में मैच खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान ने हांग कांग को 155 रन के विशाल अंतर से हरा दिया।
इसी के साथ अब सुपर फोर में पाक का मुकाबला भारत के साथ होगा। इससे पहले एशिया कप 2022 में जब ये दोनों टीमें भिड़ी थी तब पाकिस्तान को भारत ने 5 विकेट से हरा दिया था।
हांग कांग के कप्तान निजाकत खान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला सही साबित हुआ क्योंकि एहसान खान ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आउट कर दिया।
बाबर ने 8 गेंद में एक चौके की मदद से 9 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद फखर जमान बल्लेबाजी करने आये और उन्होंने मोहम्मद रिजवान के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 रन की शतकीय साझेदारी की।
इस साझेदारी को एहसान ने फखर को आउट करते हुए तोड़ा। फखर ने 41 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके आउट होने के बाद खुशदिल शाह बल्लेबाजी करने मैदान पर आये।
उन्होंने रिजवान के साथ तीसरे विकेट के लिए 23 गेंदों में 64 रन की नाबाद साझेदारी की। इस वजह से पाकिस्तान 20 ओवरों में 193 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा।
रिजवान ने 57 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 78 रन की पारी खेली। वहीं खुशदिल ने 15 गेंद में 5 छक्कों की मदद से नाबाद 35 रन की पारी खेली।
इन 5 छक्कों में से 4 छक्के पारी के आखिरी ओवर में आये। पाकिस्तान ने आखिरी 5 ओवरों में 77 रन बनाये। वहीं हांग कांग के लिए दोनों विकेट एहसान खान ने लिए। उन्होंने इसके लिए 4 ओवरों में 28 रन खर्च किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांग कांग की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि नसीम शाह ने कप्तान निजाकत खान को 8(13) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये बाबर हयात को नसीम ने बिना खाता खोले आउट कर दिया। इसके कुछ ही देर बाद शाहनवाज दहानी ने यासिम मुर्तजा को 2(7) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
शादाब खान ने कुछ देर बाद एजाज खान को 1(6) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। थोड़ी देर बाद ही मोहम्मद नवाज ने किंचित शाह को 6(10) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
इसके साथ ही 30 रन के ही स्कोर पर हांग कांग की आधी टीम पवेलियन लौट गयी। नवाज ने उसी ओवर में फिर स्कॉट मैकेक्री को 4(6) रन के स्कोर पर आउट कर दिया।
शादाब ने इसके कुछ देर बाद ही हारून अरशद को 3(4) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। नवाज ने इसके बाद जीशान अली को 3(5) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
आयुष शुक्ला भी ज्यादा देर क्रीज पर टिकने में नाकाम रहे और 1 रन बनाकर शादाब की गेंद पर आउट हो गए। अंत में हांग कांग की टीम 10.4 ओवरों में 38 रन पर सिमट गयी।
पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट शादाब खान ने लिए। वहीं मोहम्मद नवाज ने 3 और नसीम शाह ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा शाहनवाज दहानी भी एक विकेट लेने में सफल रहे।