भारत और पाकिस्तान 2022 एशिया कप के दूसरे मैच में 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। भारतीय टीम पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में मिली 10 विकेट की हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगा।
वहीं पाकिस्तान के पास भारतीय बल्लेबाजी क्रम को फिर से धवस्त करने के लिए अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण है लेकिन उन्हें शाहीन शाह अफरीदी की कमी खलेगी।
इस मैच का इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री से कर रहे है। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या भारत अपना बदला लेने में सफल हो पाएगा या पाकिस्तानी टीम एक और मैच जीत जाएगी।
हेड टू हेड: IND vs PAK
दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों की बात की जाए तो वो अभी तक 9 मैचों में भिड़े है। इस दौरान भारत ने अपना दबदबा कमाया है। भारत ने 7 मैच और पाकिस्तान ने सिर्फ 2 मैच जीते है।
टीम न्यूज: IND vs PAK
भारत (IND)
भारत के लिए सलामी जोड़ी के रूप में कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल नजर आएंगे। दोनों ही बल्लेबाजों पर भारत को अच्छी शुरुआत देने की उम्मीद होगी।
पाक के खिलाफ पिछले मैच में दोनों नाकाम रहे थे। इस मैच में वो अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे ताकि भारत को जीत दिला सके। राहुल हालांकि पूरी तरह से लय में नहीं है क्योंकि वो लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे है।
वो जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। वहीं कोहली भी अपनी फॉर्म को वापस पाना चाहेंगे। वह पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे है।
वहीं मिडिल आर्डर में सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। तीनों ही खिलाड़ी इस समय अच्छी लय में दिखाई दे रहे है। वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो टीम को जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की कमी खलेगी।
हालांकि टीम के पास भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन है जो टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे। वहीं ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और हार्दिक भी गेंदबाजी में अपना योगदान देंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
पाकिस्तान (PAK)
पाकिस्तान की तरफ से पारी की शुरुआत कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान करेंगे।
इन दोनों ने भारत के खिलाफ पिछले मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए पाक को 10 विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
इन दोनों से एक बार फिर ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बाबर तो इस समय फॉर्म में नजर आ रहे है लेकिन रिजवान ज्यादा अच्छी लय में नहीं दिखाई दे रहे है।
वहीं इन दोनों के बाद फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, हैदर अली के कंधों पर पारी को अच्छे से आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी। निचलेक्रम में खुशदिल शाह और शादाब खान भी अपना योगदान दे सकते हैं।
वहीं गेंदबाजी में उन्हें शाहीन अफरीदी की कमी खलेगी जो घुटने की चोट के कारण एशिया कप में खेलेंगे। इस वजह से पाक पाकिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है।
हालांकि टीम के पास हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी, हसन अली और मोहम्मद नवाज जैसे अच्छे गेंदबाज है जो भारत के टीम को जिताने की पूरी कोशिश करेंगे।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, हैदर अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी।
IND vs PAK मैच डिटेल्स
स्थान: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई (यूएई)
दिनांक और समय: 28 अगस्त रात 7:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: IND vs PAK
वहीं पिच की बात की जाए तो यह बल्लेबाजों की मददगार है। इस मैच पर हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता हैं। दुबई की पिच से तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलने के आसार है।