आईपीएल 2023 से पहले पंजाब किंग्स ने अपने मुख्य कोच अनिल कुंबले से नाता तोड़ लिया है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, टीम के मालिकों ने इस चीज का फैसला आज लिया।
हालांकि उन्होंने अभी तक यह घोषणा नहीं की है कि कुंबले की जगह फ्रेंचाइजी के नए कोच के रूप में कौन पदभार संभालेगा। अनिल कुंबले 2020 सीजन से पहले पंजाब फ्रेंचाइजी के हेड कोच बन गए।
वह तीन साल तक टीम के कोच रहे, जहां टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर रही। चूंकि किंग्स ने कभी भी अनिल के नेतृत्व में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया, इसलिए मालिकों ने हेड कोच बदलने का फैसला किया है।
तो आज हम आपको उन चार पूर्व खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें पंजाब किंग्स इस बार हेड कोच के रूप में फिर से साइन करने का लक्ष्य बना सकते हैं।
1. युवराज सिंह
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह आईपीएल में पंजाब किंग्स (पहले किंग्स इलेवन पंजाब) के पहले कप्तान थे। सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है।
युवराज ने पंजाब के लिए कई सीजन खेले है और लोकल खिलाड़ी होने के नाते वह फ्रेंचाइजी के हेड कोच के लिए सही विकल्प हो सकते हैं। ऐसे में टीम उनसे हेड कोच के लिए लक्ष्य बना सकते हैं।
बाएं हाथ के बल्लेबाजी ऑलराउंडर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 132 मैच खेले है और 129.72 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2750 रन बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 13 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं 73 पारियों में उन्होंने गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7.44 के इकॉनमी रेट की मदद से 36 विकेट लिए है।
2. इयोन मोर्गन
2019 के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन 2017 के आईपीएल में पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा थे।
उन्होंने पंजाब के लिए ज्यादा मैच नहीं खेले, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वह आईपीएल 2023 में बतौर हेड कोच फ्रेंचाइजी में वापसी कर सकते हैं।
वहीं उन्होंने आईपीएल 2021 में केकेआर की कप्तानी की थी और उन्हें फाइनल में पहुंचाया था। इसके अलावा उन्हें इस लीग में खेलने का काफी अनुभव है। ये भी पंजाब के काम आ सकता हैं।
बाएं हाथ के बल्लेबाज को आईपीएल 2017 में पंजाब की तरफ से सिर्फ 4 मैच खेलने का मौका जिसमें वो 16.25 के औसत की मदद से मात्र 65 रन ही बना सके।
वहीं कुल मिलाकर मॉर्गन ने आईपीएल में 83 मैच खेले है और 122.6 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1405 रन अपने नाम करने में सफल रहे है। आईपीएल में उनके नाम 5 अर्धशतक दर्ज है।
3. डैरेन सैमी
लिस्ट में शामिल होने वाले एक और वर्ल्ड कप विजेता कप्तान डैरेन सैमी हैं। वो 2017 में पंजाब फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया था।
सैमी ने संन्यास लेने के बाद अपना ध्यान कोचिंग पर फोकस कर लिया है और यह पंजाब किंग्स के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं। इसी वजह से वो हेड कोच के रूप में उन्हें साइन करने का लक्ष्य बना सकती हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाजी ऑलराउंडर के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 22 मैच खेले है और 295 रन बनाये है।
आईपीएल में वो एक अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.9 के इकॉनमी रेट की मदद से 11 विकेट लिए है।
4. क्रिस गेल
इस दौड़ में एक वाइल्डकार्ड पिक क्रिस गेल होंगे। गेल आखिरी बार आईपीएल में 2021 में पंजाब किंग्स की तरफ से ही खेलते हुए दिखाई दिए थे। गेल का कहना है कि वह आईपीएल 2023 में वापस आएंगे।
बाएं हाथ के बल्लेबाज के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 142 मैच खेले है और 148.96 के स्ट्राइक रेट की मदद से 4965 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 31 अर्धशतक देखने को मिले है।