भारतीय क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में ही खेला जाएगा। भारत ने पहले मैच में मेजबान टीम को 10 विकेट से करारी मात दी थी।
इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढत बना ली है। भारत अब दूसरे वनडे मैच को जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा करने के इरादे से उतरेगा। इसके लिए वो अपने पहले वनडे मैच को दोहराना चाहेगा।
वहीं मेजबान टीम जिम्बाब्वे इस करारी हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी। इसके लिए उनके बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा। वो तभी इस सीरीज मे बराबरी कर पाएंगे।
हेड टू हेड: IND vs ZIM
भारत और जिम्बाब्वे टीम की भिड़ंत अभी तक 64 बार हुई है। इस दौरान भारत का भारी दबदबा देखने को मिला है। भारत ने 52 मैचों में जीत का स्वाद चखा है।
वहीं मेजबान टीम को सिर्फ 10 मैचों में ही जीत नसीब हुई है। भारत ने जब आखिरी बार 2016 में द्विपक्षीय सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा किया था, तो तब उन्होंने 3-0 से वनडे और 2-1 से टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीत ली थी।
टीम न्यूज: IND vs ZIM
भारत (IND)
भारत ने पहले वनडे मैच में दिखा दिया कि वो क्यों दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन ने नाबाद 81(113), शुभमन गिल ने नाबाद 82(72) रन की पारी खेलते हुए 10 विकेट की जेट भारत को दिलवा दी थी।
इन दोनों सलामी बल्लेबाजों से दूसरे मैच में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं गेंदबाजी में लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे दीपक चाहर ने शानदार प्रदर्शन किया था।
उन्होंने 7 ओवर में 27 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। उनके इसी प्रदर्शन के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया था।
इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल ने भी अच्छी गेंदबाजी की थी। इन गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन की वजह से ही मेजबान टीम 40.3 ओवरों में 189 रन पर सिमट गयी थी।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
जिम्बाब्वे (ZIM)
जिम्बाब्वे टीम की बात की जाए तो उनके बल्लेबाजों ने निराश किया है। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 35 रन कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज रेजिस चकाब्वा ने बनाये थे।
उसके अलावा निचले क्रम के बल्लेबाजों में ब्रैड इवांस ने नाबाद 33 और रिचर्ड नगारवा ने 34 रन की पारी खेली थी। इसी वजह से जिम्बाब्वे 189 तक पहुंच पाया था।
टीम के अन्य बल्लेबाजों तदीवानाशे मारुमानी, ताकुदज़्वानाशे कैतानो, इनोसेंट काया, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स को रन बनाने होंगे ताकि भारत जैसी टीम को हराया जा सके। इस चीज में उनका साथ गेंदबाजों को भी देना होगा।
जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग इलेवन: इनोसेंट कैया, तदीवानाशे मारुमनी, वेस्ली मधेवेरे, सीन विलियम्स, रेजिस चकबवा (कप्तान और विकेटकीपर), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची।
IND vs ZIM मैच डिटेल्स
स्थान: हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
दिनांक और समय: 20 अगस्त दोपहर 12:45 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: सोनी लिव
पिच रिपोर्ट: IND vs ZIM
हरारे स्पोर्ट्स क्लब का विकेट आमतौर पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों को बराबर मदद करता हैं। जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच पिछली सीरीज में तीन मैच इसी स्थान पर खेले गए थे, और छह पारियों में औसत स्कोर कुल 266 रन था।
वहीं भारत ने पहले मैच में भारत ने दिखा दिया कि विकेट से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मदद है।