टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर को श्रीलंका और नामिबिया के मैच के साथ शुरू होगी। वहीं फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा। यह वर्ल्ड कप डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेला जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 16 से 21 अक्टूबर के बीच फर्स्ट राउंड के साथ शुरू होगा, जिसमें 8 टीमें हिस्सा ले रही है। इनमें से 4 टीमें जो मेन राउंड में सुपर 12 में जगह बनाने के लिए आपस में भिड़ती हुई दिखाई देंगी।
सुपर 12 में दो ग्रुप ए और बी है:
ग्रुप 1: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ए1, बी2
ग्रुप 2: दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, बी1, ए2
इन दो ग्रुप की प्रत्येक की टॉप दो टीमें नॉकआउट में आपस में लड़ाई करेंगी। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच सिडनी और एडिलेड में खेले जानें है।
वहीं फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड तो आज हम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बारे में आपको 5 ऐसे फैक्ट्स के बारे में बताएंगे जिनके बारे में आपको जानना चाहिए।
1. 2020 में टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना था
टी20 वर्ल्ड कप 2020 ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना था लेकिन संक्रमण के कारण, एक ही समय में 16 टीमों की मेजबानी करना बहुत ज्यादा मुश्किल काम था।
इसलिए ऑस्ट्रेलिया ने उस साल वर्ल्ड कप की मेजबानी करने से मना कर दिया। इसके बाद यह फैसला किया गया कि ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 की मेजबानी करेगा।
भारत पहले से ही टी20 वर्ल्ड कप 2021 की मेजबानी करने की प्लानिंग कर रहा था और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के मना करने पर उन्हें वर्ल्ड कप करवाने का लाइसेंस मिल गया।
हालांकि, भारत में संक्रमण के कारण बीसीसीआई को 2021 में टी20 वर्ल्ड कप यूएई में कराना पड़ गया।
2. ऑस्ट्रेलिया के पास खिताब डिफेंड करने वाली पहली टीम बनने का है मौका
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराते हुए खिताब को अपने नाम कर लिया था। हालांकि इस मैच में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड केन विलियमसन को उनकी 85(48) रन की पारी के लिए दिया गया था।
इस वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी एरोन फिंच के कंधों पर थी। वहीं 2022 का टी20 वर्ल्ड कप भी उन्हीं की कप्तानी में खेलेगा। ऐसे में फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के पास पहली बार टाइटल डिफेंड करने वाली टीम बनने का मौका है।
अभी तक टी20 वर्ल्ड कप दो बार केवल वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 में जीता था। वहीं 2014 में श्रीलंका ने फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराते हुए ट्रॉफी को जीत लिया था।
3. श्रीलंका और वेस्टइंडीज पहले प्रारंभिक राउंड में होंगे
पूर्व चैंपियन श्रीलंका और वेस्टइंडीज की बात की जाए तो ये दोनों टीमें पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। दोनों ही टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड के लिए सीधे क्वालीफाई करने में सफल नहीं हो सके।
इसी वजह से उन्हें पहले प्रारंभिक राउंड में खेलना होगा। श्रीलंका ग्रुप ए में नामीबिया, नीदरलैंड और यूएई के साथ मौजूद है। वहीं ग्रुप बी में वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड और आयरलैंड के साथ मौजूद हैं।
श्रीलंका क्रिकेट टीम पिछले साल के वर्ल्ड कप में भी इस स्थिति में थी लेकिन उन्होंने तीनों मैचों में जीत हासिल कर ली थी।
4. टी20 वर्ल्ड कप 2022 7 जगहों पर खेला जाएगा
पिछले साल का टी20 वर्ल्ड कप यूएई के तीन स्थानों पर खेला गया था। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 जिलॉन्ग, होबार्ट, सिडनी, एडिलेड, पर्थ, ब्रिस्बेन और मेलबर्न को मिलाकर कुल 7 स्थान पर खेला जाएगा।
5. सभी 7 टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले खिलाड़ियों में से कौन 8वां टूर्नामेंट भी खेलेगा
पिछले 7 टी20 वर्ल्ड कप में कुल 653 विभिन्न खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दिए है। इन खिलाड़ियों में से केवल 6 सभी 7 वर्ल्ड कप में खेले है। इन 6 खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, शाकिब अल हसन, ड्वेन ब्रावो, क्रिस गेल, महमुदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम शामिल है।
इनमें से ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और गेल अब वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए नहीं दिखाई दे रहे है। वहीं अन्य चार खिलाड़ियों के इस साल के टी20 वर्ल्ड कप खेलने की पूरी संभावना है।