पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में एक नया हेड कोच रखने वाली दूसरी टीम बन सकती हैं क्योंकि एक रिपोर्ट बताया गया है कि फ्रैंचाइज़ी अनिल कुंबले के कॉन्ट्रैक्ट को नहीं बढ़ाएगी।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, कुंबले का पीबीकेएस के साथ कॉन्ट्रैक्ट सितंबर तक का है। वहीं पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने इसे आगे बढ़ाने का फैसला नहीं किया है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फ्रेंचाइजी ने हेड कोच की भूमिका के लिए इयोन मॉर्गन, इंग्लैंड के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कोच ट्रेवर बेलिस और भारत के पूर्व कोच से संपर्क किया है।
मॉर्गन का नाम आना हैरान कर देने वाला है क्योंकि उन्होंने अभी-अभी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है और उन्हें कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने संन्यास के ठीक बाद कमेंट्री की और घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखा।
यह देखना दिलचस्प रहने वाला है कि मॉर्गन को हेड कोच की जिम्मेदारी मिलती है या नहीं मिलती है। वह इंग्लैंड के एकमात्र वनडे वर्ल्ड कप विजेता कप्तान हैं।
उस टूर्नामेंट में मॉर्गन की टीम को कोचिंग देने वाले बेलिस इस पद के लिए एक और दावेदार हैं। बेलिस ने कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ काम किया है।
वर्ल्ड कप विजेता होने के अलावा, बेलिस हेड कोच के रूप में केकेआर को दो बार आईपीएल ट्रॉफी जितवा चुके हैं।
गौतम गंभीर 2011 से 2017 तक केकेआर के कप्तान थे। रिपोर्ट में इस पद के लिए संपर्क किए गए भारत के पूर्व कोच के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के साथ सफल कार्यकाल खत्म करने के बाद पूर्व स्पिनर कुंबले आईपीएल 2020 से पहले पीबीकेएस में शामिल हुए थे।
फ्रेंचाइजी तीनों सीजन में से किसी में भी लीग स्टेज से आगे नहीं जा सकी। पीबीकेएस ने आईपीएल में संघर्ष ही किया है और उन्होंने 2014 के बाद से कोई प्लेऑफ मैच नहीं खेला है।
आईपीएल 2014 में उन्होंने केकेआर के खिलाफ फाइनल खेला। पंजाब किंग्स ने केवल दो सीजन (2008 और 2014) में लीग स्टेज को क्लियर किया है।
आईपीएल 2022 से केएल राहुल के फ्रेंचाइजी छोड़ने के बाद पीबीकेएस ने मयंक अग्रवाल को कप्तान बनाया था। वहीं राहुल को मेगा नीलामी से पहले 17 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने साथ जोड़ लिया था।
आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स ने 14 मैच खेले जिसमें से उन्होंने 7 जीते और 7 हारे है। वो अंकतालिका में छठे स्थान पर थे। वहीं राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था।
बतौर कप्तान मयंक आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। उन्होंने इस सीजन में 13 मैच खेले और 122.50 के स्ट्राइक रेट के साथ 196 रन बनाये है। इस सीजन में उन्होंने एक ही अर्धशतक लगाया है।
वहीं केएल राहुल की बात करें तो वो आईपीएल 2022 में वो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में दूसरे स्थान पर काबिज है। उन्होंने इस सीजन में खेले 15 मैच में 135.38 के स्ट्राइक रेट से 616 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए है।
आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में टॉप पर राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर है।
बटलर ने इस सीजन में 17 मैच खेले और 149.05 के स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाये है। आईपीएल 2022 में उन्होंने 4 शतक और 4 अर्धशतक लगाए है।