भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के निजी जीवन में शायद कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। यह बात उनके और पत्नी धनश्री वर्मा के इंस्टाग्राम से पता लगाया जा सकता हैं।
धनश्री ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘चहल’ सरनेम हटा लिया है। वहीं लेग स्पिनर ने भी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें लिखा दिखाई दे रहा था ‘न्यू लाइफ लोडिंग।’
चहल की इस पोस्ट और धनश्री के सरनेम हटाने के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह की बातें चल रही है। कोई धनश्री का चक्कर श्रेयस के साथ होने की बात कर रहा है तो कोई फेम पाने की बात कर रहा है। तो कोई इसको अफवाह बता रहा है।
Representing and winning India at International level can never be equal to Tiktok Influencer.
Aukat kiski badi hai public janti hai #YuzvendraChahal #dhanashree https://t.co/YELzWSZnPh— Rajat Sengar (@SengaRajat) August 18, 2022
*
According to reports YUZI is going to divorced Dhanashree, S Lyer all set to marry her with bouncers 😂….. Reports given by Legend Vikrant Gupta 😅😅#YuzvendraChahal pic.twitter.com/tqEosBYuQW— Ashu… Rohitian2 (@ashrohitian2) August 17, 2022
इनकी शादी टूटने की भी बात की जा रही है। धनश्री ने ‘चहल सरनेम’ हटाने के बाद इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा- एक राजकुमारी हमेशा अपने दर्द को शक्ति में बदल देगी। उनकी इस पोस्ट को चहल ने लाइक किया है।
View this post on Instagram
यूजी ने कही ये बात
इन सबके बीच चहल ने भी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है। उन्होंने अपनी इस पोस्ट में लिखा है कि, “आप सभी से विनम्र निवेदन है कि हमारे परिवार से जुड़ी किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें, कृपया इसे खत्म करें। सभी को प्यार।”
धनश्री एक डांस कोरियोग्राफर हैं और डांस क्लास भी चलाया करती हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि चहल ने लॉकडाउन के दौरान उनकी ऑनलाइन क्लास को ज्वॉइन किया था।
इसी दौरान दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और बाद में रिलेशनशिप में आ गए। 3 महीने के रिलेशन के बाद ही चहल ने धनश्री से सगाई का फैसला कर लिया। चहल-धनश्री ने अगस्त 2020 में सगाई की और दिसंबर 2020 में शादी के बंधन में बंध गए थे।
युजवेंद्र चहल इस समय ब्रेक पर चल रहे है। वह जिम्बाब्वे दौरे पर पर आज से केएल राहुल की कप्तानी में शुरू हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं है।
इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को एशिया कप खेलना है, जो 27 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। युजवेंद्र चहल एशिया कप के लिए चुनी गयी भारतीय टीम का हिस्सा है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में चहल 200 विकेटों के काफी करीब है
चहल के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 67 मैच खेले है और 5.23 के इकॉनमी रेट की मदद से 118 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 42 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है।
इसके अलावा बाएं हाथ के इस स्पिनर ने भारत को 62 टी20 इंटरनेशनल मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 8.1 के इकॉनमी रेट की मदद से 79 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट चटकाना रहा है।
एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर),
हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।