आज के समय में वर्ल्ड क्रिकेट में भारत का दबदबा साफ दिखाई देता हैं। भारतीय टीम ने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया हैं। भारत को हराना किसी भी टीम के लिए बहुत बड़ी बात होती हैं।
इस दौरान भारतीय टीम की तरफ से एक से बढ़कर एक खिलाड़ी देखने को मिले है जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है और बाद में क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वो नेशनल टीम के हेड कोच के रूप में नजर आये है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब इंटरनेशनल कोच की भूमिका में दिखाई दे रहे है।
3. जगदीश अरुणकुमार
इस लिस्ट में जगदीश अरुणकुमार अपनी जगह बनाने में सफल हो गए है। कर्नाटक का यह बल्लेबाज इस समय यूएसए का हेड कोच है। वहीं 2024 का टी20 वर्ल्ड कप यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा।
ऐसे में अरुणकुमार अपने अंडर में टीम को इस वर्ल्ड कप के लिए टीम को क्रिकेट की बारीकियां सिखाएंगे ताकि टीम अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़े।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने 109 मैच खेले है और 42.90 के औसत से 7208 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है। इस दौरान उनके बल्ले से 20 शतक और 36 अर्धशतक देखने को मिले है।
इसके अलावा वो 7 टी20 मैच खेले है और 101.28 के स्ट्राइक रेट की की मदद से 79 रन बनाये है। ये बल्लेबाज भारत को इंटरनेशनल लेवल पर रिप्रेजेंट करने में नाकाम रहा है।
2. रॉबिन सिंह
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन सिंह 2020 में यूएई का हेड कोच है। यूएई की टीम में कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों से भरी हुई है। ऐसे रॉबिन के कंधों पर काफी बड़ी जिम्मेदारी है।
बाएं हाथ के बल्लेबाजी ऑलराउंडर के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 136 वनडे में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 25.96 की औसत से 2336 रन अपने नाम किये है।
वनडे में उनके नाम 1 शतक और 9 अर्धशतक दर्ज है। वहीं दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4.8 के इकॉनमी रेट के साथ 69 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल लिए है।
रॉबिन सिंह ने भारत को एक टेस्ट मैच में भी रिप्रेजेंट किया है जिसमें उन्होंने 27 रन अपने खाते में जोड़े है। वहीं गेंदबाजी करते हुए वो विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए।
1. राहुल द्रविड़
द वॉल नाम से मशहूर पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का हेड कोच टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म होने के बाद बनाया गया था।
अब हेड कोच के रूप में उनकी जिम्मेदारी होगी कि भारत इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप और अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को जितवाने पर रहेगी।
राहुल द्रविड़ के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 509 मैच खेले है और 24,208 रन बनाये है। इंटरनेशनल क्रिकेट में राहुल ने 48 शतक, 5 दोहरे शतक और 146 अर्धशतक लगाए है।