भारतीय टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज का 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। वहीं इसके बाद उन्होंने मेजबान टीम को 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 4-1 से हरा दिया था।
इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों की गैरहाजिरी में युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसा ही कुछ आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में देखने को मिला था।
इस दौरान कई खिलाड़ी रहे है जो भारतीय टीम के लिए लकी साबित हुए है। वहीं इसी तरह वर्ल्ड क्रिकेट में कुछ ऐसे नए खिलाड़ी देखने को मिले है जो टीम के लिए अच्छी किस्मत लेकर आये है।
उन खिलाड़ियों के खेलने से टीम ने जीत की पटरी पर दौड़ना शुरू कर दिया था। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 6 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो अपनी नेशनल टीम के लिए लकी चार्म साबित हुए है।
1. दीपक हुड्डा
इस लिस्ट में टॉप पर दीपक हुड्डा अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए है। उन्होंने 6 फरवरी को भारत के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसके बाद से वो भारत के लिए 14 मैच खेल चुके हैं।
इन मैचों में उन्होंने 389 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम एक शतक दर्ज है। वहीं इन सभी मैचों में भारत को जीत का स्वाद चखने को मिला है।
2. मनीष पांडे
दाएं हाथ के बल्लेबाज पांडे भारतीय टीम के लिए लकी चार्म अपने डेब्यू से नहीं, बल्कि मार्च 2018 से दिसंबर 2020 तक के बीच में बने।
वो उस समय लगातर भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। उस दौरान भारतीय टीम ने लगातार 19 टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीत हासिल की है।
पांडे के इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने अभी तक 68 मैच खेले है और 1,275 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए है।
3. डेविड मिलर
बाएं हाथ के दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने जब अपने इंटरनेशनल करियर में डेब्यू किया था तब टीम ने पहले 13 मैचों में जीत हासिल करने में कामयाबी हासिल की थी।
डेविड मिलर के इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को अभी तक 250 मैच में रिप्रेजेंट किया है और 5,483 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 22 अर्धशतक लगाए है।
4. शांतनु वशिष्ठ
इस लिस्ट में रोमानिया का एक खिलाड़ी शांतनु वशिष्ठ भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल रहा है। वशिष्ठ ने जब डेब्यू किया था उसके बाद से रोमानिया ने लगातार 13 मैच में जीत हासिल की है।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शांतनु के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 17 मैच में रोमानिया को रिप्रेजेंट करते हुए 5.52 केइकॉनमी रेट के साथ 16 बल्लेबाजों को आउट किया है।
5. कोलिस किंग
इस लिस्ट में पूर्व वेस्टइंडीज खिलाड़ी कोलिस किंग ने भी अपना नाम दर्ज करवाया है। किंग के डेब्यू करने के बाद से वेस्टइंडीज को लगातार 12 मैचों में जीत का स्वाद चखने को मिला था।
वेस्टइंडीज के इस पूर्व खिलाड़ी के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 27 मैच खेले है और 698 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब हासिल की है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और 3 अर्धशतक दर्ज है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 14 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।