आईसीसी द्वारा बुधवार को साल 2023 से लेकर 2027 तक के लिए मेन्स क्रिकेट का एफटीपी (फ्यूचर टूर प्रोग्राम) जारी कर दिया गया है। 2023 से 2027 क्रिकेट साइकिल में पुरुष टीमें कुल मिलाकर 777 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली है।
इनमें 173 टेस्ट, 281 वनडे और 323 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। ये सभी इंटरनेशनल मैच आईसीसी इवेंट्स, द्विपक्षीय सीरीज और त्रिकोणीय सीरीज का हिस्सा होंगे।
आपको बता दे कि यह साइकिल मेंस क्रिकेट के 12 सदस्य देशों के लिए रहेगी। पिछले क्रिकेट साइकिल की तुलना में इस बार 83 मैच बढ़ा दिए गए हैं। पिछले क्रिकेट साइकिल में कुल 694 इंटरनेशनल मैच खेले गए थे।
भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सभी डब्ल्यूटीसी के तीसरे और चौथे एडिशन में शामिल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे।
आईसीसी के जनरल मैनेजर वसीम खान ने बताया, “मैं अपने सदस्यों को अगले चार सालों के लिए इस एफटीपी को बनाने में किए गए प्रयास के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।
हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास खेल के तीन बेहतरीन प्रारूप हैं, आईसीसी ग्लोबल इवेंट्स और मजबूत द्विपक्षीय और घरेलू क्रिकेट के शानदार कार्यक्रम के साथ और यह एफटीपी सभी क्रिकेट को डेवलप करने के लिए डिजाइन किया गया है।”
हम सदस्यों के साथ मिलकर काम करेंगे क्योंकि हम सामूहिक रूप से इसके अनुकूल होंगे। हम खेल को आगे बढ़ाने और ज्यादा फैंस को क्रिकेट का आनंद लेने के ज्यादा मौके देने के लिए पक्के है।
हम खिलाड़ियों के कल्याण के साथ उस महत्वाकांक्षा को संतुलित करने की आवश्यकता के प्रति बहुत जागरूक हैं।”
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी गावस्कर-बॉर्डर टेस्ट सीरीज को पांच मैचों तक बढ़ाने के आईसीसी के फैसले की तारीफ की है। उनका मानना है कि दर्शक दो बेहतरीन टीमों को खेल के सबसे अच्छ प्रारूप में भिड़ते देखना पसंद करते हैं।
पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यु की होस्ट संजना गणेशन को कहा, “मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के दर्शक और शायद दुनिया भर में इस खेल को पसंद करने वाले किसी भी व्यक्ति ने ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच ज्यादा टेस्ट मैच देखना पसंद किया होगा।
इसलिए पूरी तरह से मुझे लगता है कि यह एक शानदार पहल है और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मुझे लगता है कि सभी खिलाड़ी भी वास्तव में इसको एंजॉय करेंगे।”
आईपीएल के लिए मिली ढाई महीने की विंडो
आईसीसी ने आईपीएल के लिए मिड मार्च से लेकर मई के अंत तक का समय दे दिया गया है। इस दौरान पांचों साल तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला जाएगा।
सभी इंटरनेशनल खिलाड़ी आईपीएल पर ध्यान लगा सकेंगे। इसके अलावा एक और दिलचस्प चीज जो इस एफटीपी में देखने को मिली है।
वह यह है कि 2026 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद साढ़े पांच महीने में दक्षिण अफ्रीका कोई क्रिकेट नहीं खेलेगा।
आपको बता दे की आईपीएल 2022 नयी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने जीता था। इस टीम की कप्तानी भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने की थी। उन्होंने फाइनल में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को हराया था।